हर घर नल से पानी का सपना होगा साकार : विधायक

केंद्र का तोहफा मिली एक अरब 16 .5 करोड़ की पांच योजनाएं तकनीकी टेंडर के बाद धरातल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 08:53 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 08:53 PM (IST)
हर घर नल से पानी का सपना होगा साकार :  विधायक
हर घर नल से पानी का सपना होगा साकार : विधायक

केंद्र का तोहफा, मिली एक अरब 16 .5 करोड़ की पांच योजनाएं

तकनीकी टेंडर के बाद धरातल पर उतरेंगी योजनाएं, होगा लाभ

संवाद सहयोगी, हजारीबाग : पेयजल आपूर्ति योजना के तहत केंद्र ने सदर विधानसभा के पांच योजना को स्वीकृति प्रदान करते हुए एक अरब 16.5 करोड़ स्वीकृत किए है। यह योजना पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, हजारीबाग पूरा किया जाएगा। सदर विधानसभा के इन पांच योजनाओं से विधानसभा क्षेत्र में आने वाले सभी गावों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएंगी। इन पांच अदद योजनाओं के लिए 01 अरब 16 करोड़ 72 लाख 87 हजार 6 सौ 04 रुपैया की राशि स्वीकृत की गई है। योजना के तहत सदर प्रखंड में 27 करोड़ 28, दारू प्रखंड में 15 करोड़ 56 लाख, कटकमसांडी में 52 करोड़ 18 लाख तथा कटकमदाग प्रखंड में 21 करोड़ 3 लाख खर्च किए जाएंगे। पूरी योजना सिगल विलेज स्कीम (एसवीएस) और मल्टी विलेज स्कीम (एमवीएस) है। इस योजना के माध्यम से एसवीएस में सोलर सिस्टम के जरिए वाटर टावर के माध्यम से पेयजल आपूर्ति होगी वहीं एमवीएस में किसी जलाशय के माध्यम से नल से हरेक घर तक जल पहुंचाया जाएगा । यह जानकारी सदर विधायक मनीष जायसवाल ने दी।

---------------

गदोखर- कंचनपुर ग्रामीण जलापूर्ति योजना का उदघाटन आज

हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल पहली बार विधायक चुने जाने के बाद से ही ग्रामीण जलापूर्ति योजना को मंजूरी दिलाने को लेकर लगातार प्रयासरत रहे हैं। वर्ष 2017 की मई महीने में ही झारखंड के तत्कालीन पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी से मिलकर कटकमसांडी और कटकमदाग प्रखंड के करीब एक दर्जन से अधिक पंचायतों को पाइपलाइन से जोड़कर जल आपूर्ति कराने की चीर लंबित महत्वकांक्षी योजना को मंजूरी दिलाने की मांग जनहित में उन्होंने पुरजोर तरीके से उठाया था। तत्पश्चात विधायक श्री जयसवाल के निरंतर सदन से लेकर विभाग के वरीय अधिकारियों तक लगातार गुहार लगाने के बाद उनके अथक प्रयास से गदोखर- कंचनपुर ग्रामीण जलापूर्ति योजना स्वीकृत हुई और टेंडर के पश्चात धरातल पर उतरने जा रही है। गुरुवार को सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथलेश ठाकुर और हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल इस चीज लंबित महत्वाकांक्षी योजना का विधिवत शिलान्यास छड़वा डैम स्थित कंचनपुर पंचायत भवन के समीप शिलापट्ट का अनावरण कर करेंगे।

chat bot
आपका साथी