जनता दरबार में छाए रहे जमीन संबंधी मामले

फोटो - 6 आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई का उपायुक्त ने दिया निर्देश उपायुक्त के जनता दरबार में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 08:55 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 08:55 PM (IST)
जनता दरबार में छाए रहे जमीन संबंधी मामले
जनता दरबार में छाए रहे जमीन संबंधी मामले

फोटो - 6

आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई का उपायुक्त ने दिया निर्देश

उपायुक्त के जनता दरबार में दर्जनो फरियादियों ने लगाई गुहार

जासं, हजारीबाग : समाहरणालय कक्ष में मंगलवार को उपायुक्त के साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। मौके पर उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने दर्जनों मामलों पर सुनवाई। जनता दरबार में मुख्य रूप से जमीन संबंधी मामले छाए रहे। कटकमदाग प्रखंड के सुल्ताना के राहत अली ने जीएम जमीन दाखिल खारिज कराने के संबंध में गुहार लगाई। इस मामले में उपायुक्त ने संबंधित अंचलाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया। लोकनाथ शर्मा ने खरीदी गई जमीन के पंजी 2 में छेड़छाड़ के सम्बंध में शिकायत की। इस मामले में उपायुक्त ने अपर समाहर्ता को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया। कूद कटकमदाग के मो नईम ने भु-अर्जन द्वारा अधिगृहित जमीन की मुआवजा राशि के भुगतान के सम्बंध में गुहार लगाई। इस मामले में उपायुक्त ने भूअर्जन पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। सुनवाई के क्रम में पदमा निवासी फुलवा देवी ने पीएम आवास के संबंध में, हीरो महतो ने मनरेगा द्वारा शौचालय निर्माण कराने के सम्बंध में, खुशी सिंह ने पीएम आवास के सम्बंध में गुहार लगायी। उपायुक्त् ने शिकायतों के ऑन द स्पॉट निष्पादन के लिए संबंधित विभाग व पदाधिकारी को आवेदन अग्रसारित किया। मौके पर दिव्यांग, पीएम आवास, राशन कार्ड, मुआवजा, बैंक, ऋण मा़फी, भुगतान, अवैध निर्माण आदि मामलों की भी शिकायतें सामने आई। उपायुक्त ने कई मामलों पर ऑन द स्पॉट मध्याम से संबधित पदाधिकारी को निर्देश दिया एवं सभी सम्बंधित विभाग को आवेदन अग्रसारित किया एवं उचित कार्रवाई का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी