एक साथ निकली चाचा-भतीजे की अर्थी

बाटम रामगढ़ में हुए सड़क हादसे में हो गई थी दोनों की मौत गांव में पसरा मातम संसू बरही (

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 09:18 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 09:18 PM (IST)
एक साथ निकली चाचा-भतीजे की अर्थी
एक साथ निकली चाचा-भतीजे की अर्थी

बाटम

रामगढ़ में हुए सड़क हादसे में हो गई थी दोनों की मौत, गांव में पसरा मातम

संसू, बरही (हजारीबाग) : पिछले दिनों रामगढ़ में हुए सड़क हादसे में बरही के पंचमाधो कोलंगा गांव के 32 वर्षीय राजू यादव व 20 वर्षीय रंजीत यादव की मौत से बरही में शोक की लहर है। उक्त दोनों मृतक चाचा भतीजे हैं। पोस्टमार्टम के बाद सोमवार सुबह में चाचा व भतीजे का शव आते ही पूरा में गांव मातम छा गया। शवयात्रा में भारी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। बताया जाता है कि उक्त दोनों चाचा भतीजा काफी सामाजिक एवं मिलनसार स्वभाव के थे। लोगों ने इसे अपूरणीय क्षति बताई। बता दे कि बरही के पंचमाधव पंचायत के कोलंगा गांव निवासी बालकी यादव का 32 वर्षीय पुत्र राजू यादव व खिरोधर यादव का 20 वर्षीय पुत्र रंजीत यादव की मौत रामगढ़ घाटी में ट्रक पलटने से हो गई थी। शवयात्रा में विधायक प्रतिनिधि विनोद यादव, रघुनन्दन गोप, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि गणेश यादव, रितेश गुप्ता, मुखिया हरेंद्र गोप, धीरेंद्र कुमार यादव, कांग्रेस नेता मनोहर यादव, वीरेंद्र यादव, समाजसेवी विपिन विहारी पांडे, वीरेंद्र सिंह, महादेव गोप, चंदर यादव, मनोज दुबे, लक्ष्मीकांत विद्यार्थी, जितेंद्र यादव, सूर्यकांत राही, सुरेश यादव, धीरेंद्र यादव, बालेश्वर यादव, कपिल देव राणा, अरविद शर्मा, यशवंत यादव आदि भारी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी