सेफ्टी विभाग के कर्मी को दी गई श्रद्धांजलि

प्रभावित किसान बेरोजगार संघर्ष समिति ने दी श्रद्धांजलि त्रिवेणी सैनिक माइंस ने हुए हादसे में गई

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 08:57 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 08:57 PM (IST)
सेफ्टी विभाग के कर्मी को दी गई श्रद्धांजलि
सेफ्टी विभाग के कर्मी को दी गई श्रद्धांजलि

प्रभावित किसान बेरोजगार संघर्ष समिति ने दी श्रद्धांजलि

त्रिवेणी सैनिक माइंस ने हुए हादसे में गई थी मो. नौशाद की जान

संस, हजारीबाग : बड़कागांव में एनटीपीसी से संबद्ध् कंपनी त्रिवेणी सैनिक कॉल माइंस में हुए हादसे में सेफ्टी डिपार्टमेंट के कर्मी मो. नौशाद की हादसे में मौत के बाद उनके आत्मा की शांति के शोक सभा का आयोजन किया गया। प्रभावित किसान बेरोजगार संघर्ष समिति बानादग साइडिग में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर बानादग, कटकमदाग, कुसुंभा एवं बांका के ग्रामीणों सहित कटकमदाग मुखिया सह कमिटी अध्यक्ष उदय कुमार साव एवं जिला परिषद सदस्य प्रियंका कुमारी वा सभी पदाधिकारी, सदस्य मौजूद थे। कमिटी के एजेंडा पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई एवं बानादग साइडिग के मजदूरों की समस्या मजदूर यूनियन के अध्यक्ष, सचिव , कोषाध्यक्ष युवा मजदूर भाई उपस्थित हो कर साइडिग में मजदूरों की समस्या पर चर्चा हुई। बैठक में बानादग साइडिग से प्रभावित, मुआवजा, पेंशन, पॉल्यूशन, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिचाई, पेयजल की आपूर्ति, रोजगार, बाहरी मजदूर को हटा कर रैयत की प्राथमिकता, लोकल ग्रामीणों की वाहन, मशीन आदि दर्जनों मांगों पर चर्चा हुइ्र। बैठक उपस्थित प्रकाश यादव, मोहन कुमार राम , अजय कुमार, प्रमोद कुमार गुप्ता, अजय यादव, हरिलाल आदव, भोला यादव, बिरेंदर यादव, अशोक यादव, बबलू यादव, भुनेश्वर यादव, मनीष कुमार, चंदन कुमार, सुदेश कुमार, सुनील प्रसाद, रूपेश कुमार, राजू राम, राजेश कुमार राज, कृष्ण कुमार यादव, कुलदीप कुमार, रिकू कुमार, राहुल कुमार, भंगी गोप, विजय ठाकुर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी