निर्जला उपवास करने वाले व्रतधारी हुए सम्मानित

लीड---------- दशलक्षण पर्व की समाप्ति पर हुआ सांगानेर से पधारे पंडित संजीव जी का प्रवचन जासं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 08:37 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 08:37 PM (IST)
निर्जला उपवास करने वाले व्रतधारी हुए सम्मानित
निर्जला उपवास करने वाले व्रतधारी हुए सम्मानित

लीड----------

दशलक्षण पर्व की समाप्ति पर हुआ सांगानेर से पधारे पंडित संजीव जी का प्रवचन

जासं, हजारीबाग : दशलक्षण महापर्व की समाप्ति पर दिगंबर जैन पंचायत हजारीबाग द्वारा बाड़म बाजार जैन मंदिर में सामूहिक कलशाभिषेक हुआ। इसके बाद दशलक्षण व्रत धारी कल्पनासेठी एवं संकेत चौधरी द्वारा दस दिन का निर्जला उपवास के पूर्ण होने पर जैन पंचायत समाज द्वारा सम्मान दिया गया। समाज के अध्यक्ष धीरेंद्र जी सेठी, महामंत्री पवन जी अजमेरा, उपाध्यक्ष अरुण बोहरा, कोषाध्यक्ष सुशील पाटनी, संयुक्त महामंत्री सुबोध सेठी एवं समाज के सभी अनुसंगिक संस्था जैन महिला समाज, जैन महिला मिलन, जैन महिला समिति, जैन युवा परिषद के पदाधिकारियों और समस्त कार्यकारिणी सदस्यों के द्वारा भी सम्मान दिया गया। माल्यार्पण, मोमेंटो, सम्मान पत्र के द्वारा कर उनके इस कार्य की प्रशंसा की गई। इस क्रम में सांगानेर से पधारे प्रख्यात विद्वान पंडित संजीव जी ने कहा कि वह परिवार धन्य है जिनके यहां पर इस तरह का धार्मिक कार्यक्रम होता है। संयम के द्वारा आपके द्वारा जो आत्म कल्याण से जनकल्याण की भावना, जियो और जीने दो कि कामना एवं लोक शांति की भावना की जाती है, इसकी प्रशंसा सम्पूर्ण समाज करती हैं। आज इस शहर में जो महा व्रतधारी उनकी इस धर्म प्रभावना की हम भूरी भूरी अनुमोदना करते हैं और इनके उज्जवल भविष्य की हम लोग कामना करते हैं। व्रतधारी गाजा बाजा के साथ में बड़ा बाजार दिगंबर जैन मंदिर पहुंचे जहाँ मंदिर में श्री जी का दर्शन के बाद में इनका पारणा का कार्यक्रम पूरे समाज के द्वारा किया गया। पंडित दीपक शास्त्री जी की माता श्री विद्या देवी व्रत रखी थी उनका भी समाज के द्वारा सम्मानित किया गया। मीडिया प्रभारी विजय लुहाडिया ने बताया कि कल दशलक्षण पर्यूषण पर क्षमावाणी पर्व के साथ समाप्त हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी