मतांतरण का होगा विरोध, बनी रणनीति

जिले के हर पंचायत में बनेगा कमेटी होगी निगरानी संवाद सूत्र चौपारण (हजारीबाग) प्रखंड

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 09:11 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 09:11 PM (IST)
मतांतरण का होगा विरोध, बनी रणनीति
मतांतरण का होगा विरोध, बनी रणनीति

जिले के

हर पंचायत में बनेगा कमेटी, होगी निगरानी,

संवाद सूत्र चौपारण (हजारीबाग) : प्रखंड में बडे़ पैमाने पर हो रहे मतांतरण के विरोध में लोग मुखर हो रहे हैं। भाजपा, बजरंग दल और आरएसएस ने संयुक्त बैठक कर जोरदार विरोध करने का निर्णय लिया है। प्रखंड मुख्यालय मैदान में भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व हिदू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संयुक्त तत्वाधान में पूरे प्रखंड में चल रहे मतांतरण के खिलाफ एवं उसे रोकने के लिए एक जोरदार आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई । इसके लिए प्रखंड में मतांतरण रोकने के लिए 26 पंचायत में कमेटी गठित की गई है । इसमें प्रमुख लोगों को जिम्मेदारी दी गई है । बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला महामंत्री सुनील साहु ने कहा कि योजना बनाकर गरीब लोगों को लालच देकर मतांतरण किया जा रहा है। युवा नेता मनोज सिंह ने कहा कि लालच देकर मतांतरण कराने वालों का विरोध होगा।

बैठक में भाजपा जिला महामंत्री सुनील साहू, जिला उपाध्यक्ष राजेश सहाय , जिप भाग दो प्रत्याशी मनोज सिंह,मंडल भाजपा अध्यक्ष सुरेश कु साव ,मुकेश सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव, राजेंद्र चंद्रवंशी, विहिप के खंड प्रमुख शेखर गुप्ता, हिमांशु वैध, पंकज वर्णवाल, आर एस एस से सुमन जी, भाजपा मीडिया प्रभारी मुनेश्वर गुप्ता, भाजयुमो अध्यक्ष आशीष कुमार गुप्ता, रंजन सिंह, महामंत्री बालेश्वर साव, अरविद सिंह, कृष्णा साव ,आशीष सिंह ,मनोज सिंह , सुनील सिंह, सुदीप सिंह, सुधीर कौशल, उदय गुप्ता ,सतीष सिंह, विकास गुप्ता, संजय सिन्हा, विहिप के कैलाश दांगी ,शंभु साव, मुन्ना केशरी, चंदन दांगी, प्रभाकर कुमार ,अखिलेश दांगी, एकल परिवार की नंद केशरी देवी, इंदू देवी समेत सैकड़ों धर्मप्रेमी मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी