होटल, लॉज , धर्मशाला में जगह नहीं

संवाद सहयोगी हजारीबाग जेपीएससी परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता तैयारी की

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 08:24 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 08:24 PM (IST)
होटल, लॉज , धर्मशाला में जगह नहीं
होटल, लॉज , धर्मशाला में जगह नहीं

संवाद सहयोगी, हजारीबाग : जेपीएससी परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता तैयारी की गई है। तैयारी को लेकर पूर्व संध्या प्रशासनिक महकमा सक्रिय रहा। कुछ इसी तरह का हाल परीक्षार्थियों का भी पूर्व संध्या रहा। 34 हजार छात्र परीक्षा देने आ रहे हैं। इनमें ऐसे करीब 10 हजार परीक्षार्थी भी है, जो पूर्व संध्या हजारीबाग पहुंच गए। परीक्षा केंद्र चरही से लेकर बरही, चौपारण से बरकटठा और विष्णुगढ़ से लेकर कटकमसांडी के छड़वा जैलमा स्थित स्टीफन उच्च विद्यालय को बनाया गया है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र कटकमदाग के खपरियांवा, सदर प्रखंड के मोरांगी, मंडई कसियाडीह, एनएच 33 स्थित पदमा थाना के समीप मां विध्यवासिनी बीएड कॉलेज में बनाया गया है। ऐसे में शनिवार को शहर और शहर से लगे सीमी क्षेत्र, परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों के कारण सभी होटल, धर्मशाला, लॉज भर चुका था। देर रात तक छात्र सड़क पर भटकता दिखाई दिए। वहीं इसी तरह का हाल ऑटो रिक्शा को लेकर भी रहा। शनिवार को हीं सैकड़ों ऑटो रिक्शा, कार बुक कर लिए गए थे।

chat bot
आपका साथी