विवि को और उंचाइयों पर पहुंचाएं : आयुक्त

लीड---------- विनोभा भावे ंिवश्व विद्यालय में मनाया 30 वां स्थापना दिवस जासं हजारीबाग विनोबा भावे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 08:17 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 08:17 PM (IST)
विवि को और उंचाइयों पर पहुंचाएं : आयुक्त
विवि को और उंचाइयों पर पहुंचाएं : आयुक्त

लीड----------

विनोभा भावे ंिवश्व विद्यालय में मनाया 30 वां स्थापना दिवस

जासं, हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय का तीसवां स्थापना दिवस समारोह विवेकानंद सभागार में शुक्रवार को कोविड प्रोटोकाल के तहत सादगी के साथ आयोजित हुआ। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उत्तरी छोटानागपुर के आयुक्त सह विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. कमल जॉन लकड़ा मौजूद थे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस पुनीत अवसर पर हमें अपनी त्रुटियों का मूल्यांकन कर उसे दूर करने का संकल्प लेना चाहिए। लकड़ा ने कहा कि पूरे देश में इस विश्वविद्यालय की अलग पहचान है। उन्होंने कहा कि कौशल विकास में रोजगार की असीम संभावनाएं छुपी है। ऐसे में विश्वविद्यालय को भी कौशल विकास की क्षमता को विकसित करने व रोजगार परक शिक्षण देने का प्रयास करना चाहिए। कुलपति डॉ मुकुल नारायण देव ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थी हमारी शक्ति हैं तथा विश्वविद्यालय शिक्षा, अनुसंधान, नवाचार और विशेष ज्ञान के केंद्र है। डॉक्टर देव ने कहा कि हमने 30 वर्षों की शैक्षणिक यात्रा पूरी कर ली है और अब भविष्य की कार्य नीति तय करनी होगी जो बिल्कुल व्यवहारिक, शोध आधारित तथा विविधता को समेटे हुए होगा। कुलपति ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण और अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय शोध करवाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। सामूहिक प्रयास से अपने लक्ष्य और उद्देश्य को हम शिक्षण क्षेत्र के सभी आयामों में सफल होंगे ऐसा हमारा विश्वास है। वित्त सलाहकार सुनील कुमार सिंह ने कहा कि विनोबा भावे विश्वविद्यालय की स्थापना विश्व शिल्पी भगवान विश्वकर्मा के जन्मदिवस पर की गई है जो यह सुखद संयोग है। शिल्पकार की भूमिका में यह विश्वविद्यालय प्रतिभा की प्रतिमूर्ति गढ़ने में तीन दशकों से लगातार संलग्न है। वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष डा. अंबर खातून ने पिछले वर्षों की उपलब्धियां विस्तार से प्रस्तुत की। कार्यक्रम को अभिषेक सदस्य डॉ चंद्रशेखर सिंह, शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ कौशलेंद्र कुमार शिक्षकेतर संघ के नंदकुमार ने भी अपने विचार रखे। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. आरपी सिन्हा तथा संचालन डॉ. जॉनी रूफीना तिर्की ने किया। स्थापना दिवस के अवसर पर सितंबर 2019 से सितंबर 2021 तक के बीच अवकाश प्राप्त किए शिक्षक एवं शिक्षकेतरओं को शॉल व मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। मौके पर कुलपति की धर्मपत्नी प्रभा देव, डॉ अमिताभ सामंता, डॉ. जयदीप सान्याल, डॉ. शारदा शर्मा, डॉ. माग्र्रेट लकड़ा, डॉ. अजीत कुमार पाठक, डॉ अशोक कुमार मंडल, डॉ. सुकल्याण मोइत्रा, डॉ अजय शर्मा, डॉ. साहब बहादुर, डॉ नमिता गुप्ता, डॉ प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे।

खुद पहुंच गए कुलपति

स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान सभागार में जब एक ऐसी अवकाश प्राप्त कर्मी जेजे कॉलेज के जागो राणा का नाम पुकारा गया। कर्मी बैसाखी के सहारे चल रहे थे। जैसे ही कुलपति की नजर उन पर पड़ी मंच से वे स्वयं उतर कर जागो राणा के पास पहुंचे तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस समय कर्मी जागो के आंखों से आंसू निकलने लगे। कुलपति के साथ वित्त सलाहकार सुनील कुमार सिंह भी मंच से उतर गए थे।

chat bot
आपका साथी