जेपीसी का उग्रवादी हथियार समेत गिरफ्तार

लीड------ दो उग्रवादी हुए फरार पुलिस ने छापेमारी के दौरान पकड़ा संवाद सूत्र चरही( हजार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 08:08 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 08:08 PM (IST)
जेपीसी का उग्रवादी हथियार समेत गिरफ्तार
जेपीसी का उग्रवादी हथियार समेत गिरफ्तार

लीड------

दो उग्रवादी हुए फरार, पुलिस ने छापेमारी के दौरान पकड़ा

संवाद सूत्र चरही( हजारीबाग): शुक्रवार को चरही थाना क्षेत्र के बहेरा स्थित तालाब के नजदीक से उग्रवादी संगठन जेपीसी से जुड़े एक उग्रवादी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। शनिवार को चरही थाने की पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। सीआरपीएफ 22 बटालियन के सहायक कमांडेंट दुर्गेश कुमार, एसडीपीओ अनुज उरांव और थाना प्रभारी आनंद आजाद ने गिरफ्तार नक्सली के बारे में जानकारी दी। बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेशानुसार शुक्रवार 22 बटालियन सीआरपीएफ व चरही थाना सशस्त्र बल के साथ छापेमारी दल का गठन किया गया। टीम थाना क्षेत्र के तापिन पहुंची थी। टीम को देखकर तीन युवक भागने लगे। इसमें दो तो भागने में सफल रहे, लेकिन तीसरा युवक पकड़ में आ गया। पकड़ में आए व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम छोटू गंझू उर्फ राजेश गंझू उर्फ विपुल पिता स्व होरील गंझू बताया। वह सिमरिया चतरा का निवासी है। इस क्षेत्र में आने का प्रयोजन कड़ाई से पूछे जाने पर बताया कि चरही के ही दो साथी सिकंदर मुंडा और सूरज मुंडा के साथ मिलकर लेवी वसूलने की योजना थी। पूछताछ के क्रम में चरही थाना के बहेरा के पास एक तालाब के समीप खंडहरनुमा मंदिर के पास छुपाए .315 बोर का एक राइफल और नौ कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार युवक राजेश गंझू और दोनों भाग निकलने वाले सदस्य जेपीसी संगठन से जुड़े होने को बताया। एसडीपीओ अनुज उरांव ने आगे बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी लेवी वसूल करने की गतिविधि संलिप्त रहा है।

chat bot
आपका साथी