आउटसोसिंग कर्मियों की हड़ताल से हुई परेशानी

हड़ताल से सदर अस्पताल में रही अफरा-तफरी हुई परेशानी दोपहर एक बजे तक हड़ताल पर र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 09:40 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 09:40 PM (IST)
आउटसोसिंग कर्मियों की हड़ताल से हुई परेशानी
आउटसोसिंग कर्मियों की हड़ताल से हुई परेशानी

हड़ताल से सदर अस्पताल में रही अफरा-तफरी, हुई परेशानी

दोपहर एक बजे तक हड़ताल पर रहे कर्मी, आश्वासन के बाद माने

जासं, हजारीबाग : शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल मैं कार्यरत लगभग 150 आउट सोर्सिंग कर्मियों ने तीन महीने से बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर गुरुवार को दोपहर एक बजे तक हड़ताल में रहे। इस दौरान अस्पताल और ओपीडी में अफरा तफरी का माहौल रहा। मरीजों की भीड़ और कतार लगनी शुरू हो गई। बाद में अस्पताल के उपाधीक्षक ने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर बकाया वेतन भुगतान कर दिया जाएगा तब जाकर हड़ताल समाप्त हुई। इधर सीपीएम के जिला सचिव गणेश कुमार सीटू ने उपायुक्त को इस संबंध में पत्र लिखकर कर्मियों के बकाया वेतन और कोरोना प्रोत्साहन राशि तत्काल भुगतान करने की मांग की है। पत्र में लिखा है कि अस्पताल 300 बेड का है और वर्तमान में लगभग 275 मरीज अभी अस्पताल में भर्ती है। इनमें से कई लोगों को अभी ऑक्सीजन चल रहा है और कई मरीज पुराने और नए आईसीयू में भर्ती है। कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण मरीज काफी परेशान है। 26 जुलाई 21 को भी उन्होंने एक आवेदन अस्पताल के अधीक्षक को देकर बकाया वेतन और कोरोना प्रोत्साहन राशि देने की मांग किए थे .उस वक्त भी कर्मियों ने लगभग पांच घंटा हड़ताल पर रहे। उपायुक्त हजारीबाग के हस्तक्षेप के बाद हड़ताल समाप्त हुई थी पर आश्वासन पूरा नहीं हुआ। कर्मियों ने लगभग दो माह इंतजार किया । मगर उनका वेतन भुगतान नहीं होने पर वे आक्रोशित होकर के हड़ताल पर गए।

chat bot
आपका साथी