हिंदी सबसे सरल व समृद्ध भाषा है : डा. दांगी

लीड के आसापास मार्खम कालेज आफ कामर्स में मना हिदी दिवसहिंदी विभाग की ओर से आयोजित किया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 09:04 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 09:04 PM (IST)
हिंदी सबसे सरल व समृद्ध भाषा है : डा. दांगी
हिंदी सबसे सरल व समृद्ध भाषा है : डा. दांगी

लीड के आसापास

मार्खम कालेज आफ कामर्स में मना हिदी दिवसहिंदी विभाग की ओर से आयोजित किया गया था कार्यक्रम

जासं हजारीबाग : मार्खम कालेज आफ कामर्स के हिदी विभाग द्वारा हिदी पखवाड़े के तहत गुरुवार को हिदी दिवस का आयोजन समारोहपूर्वक किया गया। इसमें बतौर अध्यक्ष प्राचार्य प्रो.डा. विमल कुमार मिश्र ने संबोधन में कहा कि हिदी दिवस कार्यक्रम का आयोजन महज औपचारिकता नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों को यह संदेश देने के लिए है कि हिदी साहित्य आप अवश्य पढ़ें। कविता, उपन्यास व कहानियों का विकसित भंडार है हिदी साहित्य में। बतौर मुख्य अतिथि डॉ. सीपी दांगी ने कहा कि हिदी एक समृद्ध भाषा है, जिसने संसार की कई विकसित भाषाओं के शब्दों को आत्मसात किया है। यह एक वैज्ञानिक भाषा है, जिसकी वैज्ञानिक लिपि है देवनागरी। बतौर मुख्य वक्ता विभावि के पूर्व हिदी विभागाध्यक्ष डॉ.सोमर साहु सुमन ने कहा कि हिदी सपना व हकीकत की भाषा है। विश्व में आंकड़ों के हिसाब से यह चौथी बड़ी व व्यापक भाषा है। तकनीक की ²ष्टि से यह अंग्रेजी से अधिक वैज्ञानिक भाषा है। बतौर वक्ता विभावि के पूर्व हिदी विभागाध्यक्ष डॉ.विजयकांत धर दुबे ने कहा कि आज भी हिदी साजिश का शिकार हो रही है। 14 सितंबर 1949 को हिदी को राष्ट्रभाषा के बजाय राजभाषा का वैधानिक दर्जा दिया गया था। मशहूर कथाकार रतन वर्मा ने कहा कि हिदी का समकालीन साहित्य भी विश्वस्तरीय है, जिसे युवा पीढ़ी द्वारा पढ़ा जाना चाहिए। कवयित्री मोना बग्गा दिशा ने हिदी की खूबियों के जिक्र के दौरान स्वरचित कविता का वाचन किया। स्वागत संबोधन हिदी विभागाध्यक्ष डॉ.अखिलेश्वर दयाल सिंह ने किया। सफल मंच संचालन विभागीय शिक्षक प्रो.गजेंद्र कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन व पुष्प गुच्छ समर्पण से हुई। समारोह में भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ.प्रदीप कुमार सिंह, प्रभारी प्राचार्य डॉ.सुरेंद्र बरई, वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ.उदय शंकर सिंह, इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ.चंदन कुमार, डॉ.श्याम किशोर सिंह, डॉ.जय गोविद प्रसाद, गणित विभागाध्यक्ष डॉ.गोविद कुमार झा, डॉ.दिगंबर पांडे, नवजीत नामदेव, समीर कुमार, भोलानाथ सिंह डॉ.सुशील कुमार सिंह, राजेंद्र सिंह, पूजा कुमारी, डॉ.विष्णु शंकर व डॉ.गौसिया परवीन तथा स्नातकोत्तर हिदी के विद्यार्थी सत्यम् कुमार, अरुण कुमार व खुशबू कुमारी तथा सोनिया कुमारी सहित दर्जनों विद्यार्थी व हिदी प्रेमी मौजूद थे। कार्यक्रम इतिहास विभाग के सभागार में तीन घंटों तक जारी रहा।

chat bot
आपका साथी