तिलैया बस्ती के दर्जनों लोग बीमार, डायरिया की आशंका

लीड----------- उल्टी दस्त की शिकायत मिलने पर पहुंची मेडिकल टीम संवाद सूत्र बरही (हजारीबा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 09:02 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 09:02 PM (IST)
तिलैया बस्ती के दर्जनों लोग बीमार, डायरिया की आशंका
तिलैया बस्ती के दर्जनों लोग बीमार, डायरिया की आशंका

लीड-----------

उल्टी दस्त की शिकायत मिलने पर पहुंची मेडिकल टीम संवाद सूत्र बरही (हजारीबाग) : बरही प्रखंड अंतर्गत सुदूरवर्ती तिलैया बस्ती गांव के अनुसूचित जाति टोला दर्जनों ग्रामीण करीब दो-तीन दिनों से बीमार हैं। बीमार लोगों को उल्टी व दस्त होने की शिकायत है। गांव की सहिया मीना देवी ने इस बात की जानकारी बरही अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ शशि शेखर प्रसाद सिंह को दी। जानकारी मिलते ही अनुमंडलीय अस्पताल से लेकर सिविल सर्जन कार्यालय तक सक्रिय हो गई। बरही अनुमंडलीय अस्पताल की एक टीम गुरुवार को डॉ. एजाज हुसैन व बीपीएम नारायण राम के नेतृत्व में उक्त दलित टोला पहुंची। जहां बीमार 21 लोगों को जांच व इलाज करते हुए आवश्यक दवा दी गई। साथ ही ग्रामीणों के बीच ओआरएस एवं ब्लीचिग पाउडर वितरण करते हुए सभी को उचित परामर्श दिया गया। सभी को उल्टी और दस्त की शिकायत मिली। चिकित्सा टीम के अनुसार दूषित पानी पीने से लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत हुई है। क्योंकि बीमार हुए ज्यादातर लोग एक ही कुआं के पानी पी रहे थे। ग्रामीण डायरिया की आशंका जता रहे हैं। हालांकि चिकित्सकों ने बताया कि डायरिया के लक्षण किसी में दिखाई नहीं दिया। नोडल पदाधिकारी डॉ प्रकाश ज्ञानी ने बताया कि उक्त टोला में ब्लीचिग पाउडर का छिड़काव करवाया जा रहा है। साथ ही एक मेडिकल टीम का भी गठन किया गया है जो प्रतिदिन उक्त गांव में जाकर लोगों का हाल जानेंगे। वही सहिया से लगातार ब्लीचिग पाउडर छिड़काव करने को कहा गया है। वही कहा कि जिन भी व्यक्तियों को दिक्कत हो त्वरित 108 एंबुलेंस को फोन लगाएं या फोन के माध्यम से बरही अनुमंडलीय अस्पताल को सूचित करें ताकि तुरंत टीम पहुंचकर उसकी मदद कर सके। साथ ही डॉक्टर प्रकाश ज्ञानी ने बताया कि यह डायरिया का मामला नहीं है, किसी भी तरह से किसी को घबराने की जरूरत नहीं है।

chat bot
आपका साथी