स्ट्रीट फूड वेंडरों को दी जा रही गुणवत्ता की ट्रेनिंग

निगम प्रशासन ने प्रारंभ किया फुटपाथ विक्रेताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम हजारीबाग नगरीय प्रश

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 08:53 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 08:53 PM (IST)
स्ट्रीट फूड वेंडरों को दी जा रही गुणवत्ता की ट्रेनिंग
स्ट्रीट फूड वेंडरों को दी जा रही गुणवत्ता की ट्रेनिंग

निगम प्रशासन ने प्रारंभ किया फुटपाथ विक्रेताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम

हजारीबाग : नगरीय प्रशासन निदेशालय के निर्देशानुसार नगर निगम कार्यालय में स्ट्रीट फूड विक्रेताओं दो दिवसीय का प्रशिक्षण बुधवार को प्रारंभ किया गया। प्रशिक्षण की शुभारंभ नगर आयुक्त गरिमा सिंह के द्वारा की गई। इस क्रम में पथ विक्रेताओं को पथ विक्रेताओ को स्वच्छता , गुणवत्ता साथ ही विक्रय से संबंधित मूलभूत तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। फुटपाथ विक्रेताओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 15 सितंबर से 30 सितंबर तक नगर भवन नवाबगंज तथा कौशल प्रशिक्षण केंद्र झील रोड के निकट आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन को लेकर नगर निगम प्रशासन के द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिसमे नगर निकाय के सभी स्ट्रीट फूड विक्रेताओं को प्रशिक्षण में भाग लेना अनिवार्य है। वहीं प्रशिक्षण को गुणवत्ता पूर्ण कराने हेतु फास्टो के नवजोत सिंह व राज सिंह को विशेष दिशा निर्देश दिया गया है। बताते चलें कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम चरण में 600 सौ फुटपाथ विक्रेताओं को दो दिनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस क्रम में फल-सब्जी विक्रेता एवं भोज्य पदार्थ विक्रेताओं को शामिल किया गया है। वहीं प्रशिक्षण के उपरांत सभी लाभार्थियों को एफएसएसएआई का सर्टिफिकेट के साथ पांच दो लाख रूपए का बीमा का कवरेज भी फुटपाथ दुकानदारों को प्रदान किया जाएगा। आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फुटपाथ विक्रेता नगर निगम कार्यालय में अपना रजिस्ट्रेशन संबंधित सीआरपी के माध्यम से करवा सकते है। मौके पर नगर मिशन प्रबंधक मधु कुमारी, सीओ विक्रम कुमार ,सुनीता,बेबी एवं टाउन वेंडिग के सदस्य रविन्द्र महतो,राजेश कुमार गुप्ता एवं विजय कुमार गुप्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी