कोयला बेचने वाले पांच गिरफ्तार, तीन हाइवा जब्त

संसू बड़कागांव (हजारीबाग) एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोल माइन्स के चिरुड़ीह कोयला खदान

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 08:24 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 08:24 PM (IST)
कोयला बेचने वाले पांच गिरफ्तार, तीन हाइवा जब्त
कोयला बेचने वाले पांच गिरफ्तार, तीन हाइवा जब्त

संसू, बड़कागांव (हजारीबाग) : एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोल माइन्स के चिरुड़ीह कोयला खदान से अवैध रूप से लोड कोयला को बेचने के आरोप में पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस क्रम में तीन खाली हाइवा भी जब्त किया गया है। डाडीकला सहायक थाना प्रभारी मणिलाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हाइवा जब्त करते हुए कोयला तस्करी में शामिल 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया। दो हाइवा आराहरा एवं एक हाईवा पकरी बरवाडीह बिजली सब स्टेशन के समीप जब्त किया गया। पुलिस गशती को देखते ही हाईवा के चालक एवं उपचालक गाड़ी खड़ा कर फरार हो गए। बताया जाता है कि तीनों हईवा अगस्त माह में ही चिरूडीह कोयला खदान से कोयला लोड कर बिना कांटा किए एवं चालान लिए बाना दाग रेलवे साइडिग ना ले जाकर अन्य राज्यों में ले जाकर बेच दिया गया। जब इसकी सूचना एनटीपीसी एवं त्रिवेणी सैनिक माइनिग के अधिकारियों को मिली तो त्रिवेणी सैनिक माइनिग के सुरक्षा गार्ड के आवेदन पर बड़कागांव थाना कांड संख्या 185/ 21, दिनांक 21 अगस्त 2021 को धारा 414, 406, 420, 120 बी 34 भादवी के तहत मामला दर्ज की गई। इसी दर्ज मामले के आलोक में कोयला तस्करी में जुड़े आरोपी सुमन रजक (पिता शंभू रजक) थाना राजपुर, विकास कुमार (पिता मोहन साव) थाना टंडवा दोनों का जिला चतरा, उमेश कुमार (पिता चंद्रू महतो), रवि कुमार महतो (पिता गंगाधर महतो) एवं भुनेश्वर महतो (पिता गणपति महतो) तीनों ग्राम आराआरा थाना बड़कागांव जिला हजारीबाग को गिरफ्तार कर हजारीबाग जेल भेजा गया। बताया जाता है कि इस प्रकार से कंपनी के अधिकारियों की मिलीभगत से आए दिन एनटीपीसी के कोयला खदान से कोयला लोड करा कर बानादाग रेलवे साइडिग ना ले जाकर अन्य राज्यों में बेचे जाने का सिलसिला जारी रहता है । इसकी खुलासा पूर्व में भी कई बार हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी