केसीसी ऋण देने में कई बैंकों की स्थिति खराब

लीड जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक में डीडीसी ने दिए कई निर्देश साइबर अपराध से

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 08:16 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 08:16 PM (IST)
केसीसी ऋण देने में कई बैंकों की स्थिति खराब
केसीसी ऋण देने में कई बैंकों की स्थिति खराब

लीड

जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक में डीडीसी ने दिए कई निर्देश

साइबर अपराध से बचाने के लिए आरबीआई गाइडलाइन के तहत बैंक ग्राहकों को जागरूक करने का निर्देश

जासं, हजारीबाग : जिला स्तरीय परमर्शदात्री समिति (डीएलसीसी) की बैठक मंगलवार को जिला परिषद सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त अभय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई। मौके पर सभी बैंकों को एसीपी के तहत दिये गए लक्ष्य को हासिल करने का निर्देश दिया गया। विशेषकर एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, पीएनबी, आईडीबीआई को अपना साख बढ़ाने की हिदायत दी गयी ताकि जिले का साख जमा अनुपात (सीडी रेशियो) मानक स्तर पर प्राप्त किया जा सके। साथ ही सभी बैंकों को पीएम किसान के लाभुकों को किसान क्रेडिट कार्ड द्वारा आच्छादित करने का निर्देश दिया गया। पीएम किसान के तहत लाभुकों को केसीसी मुहैया कराने में बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआई, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक जिले के प्रमुख बैंक है, का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। इन बैंकों को गंभीरतापूर्वक कार्य को गति देने एवं लाभुकों को अविलंब केसीसी ऋण मुहैया कराने का निर्देश अध्यक्ष द्वारा दिया गया। हजारीबाग आकांक्षी जिला अंतर्गत विभिन्न टीएफआईआईपी के तहत दिये गए लक्ष्य यथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना को सितंबर माह में पूर्णत प्राप्त करने हेतु सभी बैंकों को विशेष रणनीति के अंतर्गत कार्य करने की सलाह दी गयी गई। अग्रणी जिला प्रबंधक ने सभी बैंकों के जिला समन्वयकों से आग्रह किया की जिले मे अपने अधीन समस्त शाखाओं के माध्यम से डिजिटल बैंकिग के तहत आरबीआई एवं बैंकों द्वारा दिये जाने वाले दिशा निर्देश, सतर्कता हेतु ग्राहकों को जागरूक करें ताकि जिले मे साइबर क्राइम जैसे स्पैम ईमेल, हैकिग, फिशिग, वायरस, एटीएम, इंटरनेट बैंकिग के पासवर्ड हैक करना, धोखे से ओटीपी लेना आदि शामिल है, से ग्राहक बच सके। अध्यक्ष एवं आरबीआई के सहायक महाप्रबंधक ने बैंको को, ग्राहकों के हित में जागरूक करने हेतु प्रेरित किया। बैठक में उपविकास आयुक्त के अलावे आरबीआई के सहायक महाप्रबंधक बिमला भगत, अग्रणी जिला प्रबंधक सुधाकर पाण्डेय, जिला कृषि पदाधिकारी, डीडीएम नाबार्ड, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, जिला मत्स्य पदाधिकारी, निदेशक आरएसइटीइ, जेएसएलपीएस जिला अधिकारी एवं समस्त बैंको के जिला समन्वयक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी