साइबर अपराध करना छोड़ दें युवा, नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई

साइबर व अन्य आपराधिक घटनाओं को लेकर शिव मंदिर में हुई बैठक थानेदार ने आपराधिक गतिविधियो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Sep 2021 08:34 PM (IST) Updated:Mon, 06 Sep 2021 08:34 PM (IST)
साइबर अपराध करना छोड़ दें युवा, नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई
साइबर अपराध करना छोड़ दें युवा, नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई

साइबर व अन्य आपराधिक घटनाओं को लेकर शिव मंदिर में हुई बैठक

थानेदार ने आपराधिक गतिविधियों में शामिल युवकों को दी चेतावनी

संवाद सूत्र बरकट्ठा (हजारीबाग): बेलकप्पी पंचायत के टोला बंडासिगा स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में रविवार को साइबर क्राइम व चोरी की घटना के रोकथाम को लेकर बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता गुड्डी देवी ने की, जहां मुख्य रूप से गोरहर थाना प्रभारी अरुण कुमार उपस्थित थे। मौके पर थाना प्रभारी अरुण कुमार ने कहा कि युवा साइबर क्राइम करना बंद करें, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी। साथ ही साइबर क्राइम कर रहे युवा के अभिभावकों से कहा गया कि साइबर अपराध से जुड़े लोगों की सूची थाने में उपलब्ध है। इसलिए युवा इस काम छोड़ दें। साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों से अपील की गई कि कोई भी युवा कार्य करते हुए पकड़ा गया तो किसी की पैरवी नहीं करें। उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने भी एकसुर से कहा समाज के मुख्यधारा से जुडकर मेहनत का कार्य करें। विगत दिनों से क्षेत्र में चोरी की घटना बढ गई है। इसपर पंचायत बेलकप्पी क्षेत्र के वार्ड सदस्यों से कहा कि टीम बनाकर एक-एक वार्ड में रात्रि को पहरा करें। इसकी सूचना थाना और स्थानीय मुखिया को दें। मौके पर भाजपा मंडल प्रखंड बरकट्ठा अध्यक्ष टूकलाल नायक, उपमुखिया सुरेश कुमार पांडेय, मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन राणा,भाजपा नेता राजकुमार नायक, वार्ड सदस्य नंदकिशोर ठाकुर, वार्ड सदस्य संगीता कुमारी,युगेश्वर पांडेय, संजय साव, नागेश्वर प्रसाद, अशोक राणा, वैजनाथ यादव, अनुज पांडेय, अर्जुन ठाकुर, अजीत पांडेय, अशोक यादव, जगदीश ठाकुर समेत सैकड़ों महिलाएं व पुरुष उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी