कोविड वैक्सीनेशन में नही लगने दें भीड़

बाटम अनुमंडलीय अस्पताल का एसडीओ ने किया निरीक्षण दिए कई निर्देश संवाद सूत्र बरही (हजारी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Aug 2021 09:25 PM (IST) Updated:Fri, 27 Aug 2021 09:25 PM (IST)
कोविड वैक्सीनेशन में नही लगने दें भीड़
कोविड वैक्सीनेशन में नही लगने दें भीड़

बाटम

अनुमंडलीय अस्पताल का एसडीओ ने किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

संवाद सूत्र बरही (हजारीबाग) : शुक्रवार को बरही एसडीओ पूनम कुजूर ने बरही अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। मौके पर सीओ अरविद देवाशीष टोप्पो, नोडल पदाधिकारी डॉ प्रकाश ज्ञानी, डॉ भैरव शंकर अग्रवाल, बीपीएम नारायण राम, प्रधान लिपिक पंकज कुमार आजाद आदि मौजूद थे। मौके पर भाजपा नेता रितेश गुप्ता भी मौजूद थे। एसडीओ ने अनुमंडलीय अस्पताल भवन हो रही मरम्मति के कार्य, कोविड वैक्सीनेशन में लग रही भीड़, कोविड टेस्टिग, अस्पताल की साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कोविड वैक्सीनेशन में ज्यादा भीड़ नही लगने दें। रजिस्ट्रेशन का कार्य पहले से शुरू करें। समय से वैक्सीनेशन का कार्य करें ताकि भीड़ ना लगे। वहीं अस्पताल भवन मरम्मति के कार्य को अच्छी तरीके से करने को कहा। साथ ही चिकित्सा पदाधिकारी को कहा कि अस्पताल भवन में और किसी चीज की कमी हो तो है भवन की मरम्मति कार्य के दौरान पूरा किया जा सके। इस पर भी पहल करनी है। वहीं निर्देश दिया कि अस्पताल में प्रतिदिन नियमित रूप से साफ-सफाई होनी चाहिए, ताकि अस्पताल में गंदगी ना फैले। वहीं मौके पर उपस्थित नोडल पदाधिकारी डॉ प्रकाश ज्ञानी ने एसडीओ के समक्ष अस्पताल से संबंधित कुछ मांगों को रखा, जिस पर एसडीओ ने कहा कि जो भी मांग है, आप लोग दो दिनों के अंदर हमें लिखित दे, ताकि हम डीसी के पास आपकी मांगों को रख सके, ताकि अस्पताल में सुविधाओं की कमी ना हो।

एनएचएआइ परिसर का भी किया निरीक्षण-

अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद एसडीओ पूनम कुजूर ने एनएचएआइ परिसर में लगने वाले सब्जी बाजार का भी निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने बताया कि अधिक वर्षा होने के कारण परिसर में पानी जम जा रहा है, जिसके कारण बाजार लगाने में दिक्कत हो रही है, समुचित उपाय करने के बाद पुन: इस स्थल पर बाजार लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी