केरेडारी में फाइलेरिया मुक्ति अभियान शुरू,

संवाद सूत्र केरेडारी (हजारीबाग ) प्रखंड में फाइलेरिया मुक्ति अभियान के तहत 23 से आगामी 27

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Aug 2021 09:12 PM (IST) Updated:Tue, 24 Aug 2021 09:12 PM (IST)
केरेडारी में फाइलेरिया मुक्ति अभियान शुरू,
केरेडारी में फाइलेरिया मुक्ति अभियान शुरू,

संवाद सूत्र केरेडारी (हजारीबाग )

प्रखंड में फाइलेरिया मुक्ति अभियान के तहत 23 से आगामी 27 अगस्त तक एमडीए सप्ताह का शुभारंभ किया गया है। उक्त अभियान के तहत प्रखंड में 1 लाख 352 लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाने का लक्ष्य है। इसके लिए कुल 209 कार्यकर्ता सहिया और आंगनबाड़ी सेविकाओं की तैनाती की गई है। साथ ही देखरेख के किये 21 पर्यवेक्षक भी नियुक्त है। वही चार चिकित्सकों द्वारा फाइलेरिया की दवा खिलाने के दौरान निरीक्षण करेंगे। बता दें कि केरेडारी प्रखण्ड की कुल जनसंख्या 114036 है, जिसमे 100352 लोगो को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वही प्रखण्ड में कुल बारह उप स्वास्थ्य केंद्र है, जिसके अंतर्गत 22758 घर है। इस बारे में डॉ कुमार संजीव ने बताया कि केरेडारी सीएचसी को फाइलेरिया की दवा डीइसी दो लाख पचास हजार 882 टेबलेट और एल्बेंडाजोल की दवा 100352 टैब का आवंटन किया गया है। फाइलेरिया बीमारी के बारे में पूछे जाने पर डॉ संजीव बताते है कि फाइलेरिया मच्छर से काटने वाला एक संक्रामक रोग है, जो किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है। इसके लक्षण के रूप में व्यक्ति के हाथ, पैर में सूजन अर्थात फूल कर मोटा हो जाना है। इसके बचाव के लिए लोगो को कम से कम तीन उपाय अवश्य करनी चाहिए। फाइलेरिया की दवा डीईसी की गोली खायें, मच्छरदानी का प्रयोग करें और अपने आसपास जल जमाव नहीं होने दें। उक्त फाइलेरिया की दवा 2 साल से कम उम्र, गर्भवती माताएं व गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को छोड़कर सभी लोग दवा खा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी