कोरोना की तीसरी लहर को लेकर रहें तैयार : विस समिति

पौधारोपण व वन्य जीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का दिया निर्देश विधानसभा की आंतरिक संसाधन ए

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 08:27 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 08:27 PM (IST)
कोरोना की तीसरी लहर को लेकर रहें तैयार : विस समिति
कोरोना की तीसरी लहर को लेकर रहें तैयार : विस समिति

पौधारोपण व वन्य जीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का दिया निर्देश

विधानसभा की आंतरिक संसाधन एवं केन्द्रीय सहायता समिति ने की समीक्षा

जासं, हजारीबाग : विधानसभा की आंतरिक संसाधन एवं केन्द्रीय सहायता समीति मंगलवार को हजारीबाग पहुंची। समिति के अध्यक्ष मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह और खरसांवां विधायक दशरथ करगई की अध्यक्षता में समिति ने परिसदन में उप विकास आयुक्त अभय कुमार सिन्हा सहित जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिले के विभिन्न विभागों के तहत संचालित योजनाओं यथा राजस्व, संग्रहण की स्थिति व कोविड 19 की संभावित तीसरी लहर के मद्देजनर आवश्यक तैयारियों की गहन समीक्षा की गई। बैठक में झारखंड विधानसभा समिति अध्यक्ष द्वारा जिला वन पदाधिकारी जिले में वनों के अच्छादन बढ़ाने वन विभाग द्वारा पौधारोपण व उन पौधों के साथ ही वन जीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मौके पर अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए संचालित योजनाओं को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया। जिले के सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों सहित अन्य रोगियों के लिए उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं से संबंधित व्यवस्थाओं का विस्तार से जानकारी ली। मौके पर समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा ने विभाग के तहत संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी लेने के पश्चात अधिकारी को कोविड के मद्देनजर कार्य करने पर बल दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त अभय कुमार सिंह सह कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। समिति द्वारा निर्देश दिया गया कि योजनाओं को ससमय पूर्ण किया जाना चाहिए। साथ ही पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया तथा विभाग के अधिकारी ने पेयजल की व्यवस्था से संबंधित किये गये कार्यों से अवगत कराया। वहीं राजस्व संग्रहण से संबंधित परिवहन, उत्पादन, राजस्व, खनन, वन आदि की समीक्षा करते हुए राजस्व संग्रहण के लक्ष्य हासिल करने एवं विभागीय दायित्त्वों को ठीक से निभाने को कहा।

chat bot
आपका साथी