अब तक 50 प्रतिशत शिक्षकों ने ली है सिगल डोज

जागरण संवाददाता हजारीबाग राज्य सरकार ने छह अगस्त से कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं को ख

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 08:12 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 08:12 PM (IST)
अब तक 50 प्रतिशत शिक्षकों ने ली है सिगल डोज
अब तक 50 प्रतिशत शिक्षकों ने ली है सिगल डोज

जागरण संवाददाता हजारीबाग : राज्य सरकार ने छह अगस्त से कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं को खोलने और उसे लेकर गाइडलाइन जारी किया है। लेकिन, इस गाइडलाइन के बाद सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों में असमंजस की स्थिति है। सरकार ने कक्षा लेने वाले शिक्षकों के लिए वैक्सीन के दोनों डोज को अनिवार्य किया है। लेकिन जमीन हकीकत यह है कि 20 फीसदी से कम शिक्षकों ने डबल डोज ली है। सिगल डोज लेने वाले शिक्षकों की संख्या भी 50 फीसदी के आस-पास है। ऐसे में अब शिक्षकों को समझ में नही आ रहा है कि वे सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन कैसे करें।

अधिकांश शिक्षकों ने ली है कोविशिल्ड वैक्सीन

वही जारी गाइडलाइन के बाद कैंप लगाकर शिक्षकों के वैक्सीनेशन की बात की जा रही है। लेकिन, मुश्किल यह है कि कोवैक्सीन उपलब्ध नही हाने की वजह से अधिकांश शिक्षकों ने कोविशिल्ड वैक्सीन लिया है। इस वैक्सीन की दूसरी डोज को लेने के लिए शिक्षकों को 84 दिनों का इंतजार करना होगा। ऐसे में चाह कर भी जिला प्रशासन शिक्षकों को कैंप लगाकर वैक्सीनेशन नही कर सकता।

----------

सचिव ने लिखा पत्र, भ्रम की स्थिति को दूर करे विभाग

इस मसले पर माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव रविद्र कुमार चौधरी ने भी शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर भ्रम की स्थिति को दूर करने का आग्रह किया है। बताया है कि 18 से 45 वर्ष के लोगों के लिए टीकाकरण 14 मई को प्रारंभ हुआ है। इस वजह से इस आयु वर्ग के शिक्षकों को वैक्सीन की दोनों डोज नही लग सकी है। अधिकांश शिक्षकों ने कोविशिल्ड वैक्सीन लिया है, जिसके लिए अब दूसरे डोज के लिए 84 दिनों का इंतजार करना होगा। राज्य में टीका उपलब्ध नही होने की वजह से कई शिक्षकों को टीका नही लग सका। कोविड संक्रमित हुए शिक्षकों को तीन माह के बाद टीका लेना होता है।

--------------------------

कुछ स्कूलों में शिक्षकों के टीकाकरण की स्थिति

1. उत्क्रमित उच्च विद्यालय खोड़ाहर कुल शिक्षक - 8

डबल डोज -3

सिगल डोज- 5

2. उच्च विद्यालय करियातपुर

कुल शिक्षक 10

डबल डोज -5

सिगल डोज -5

-----

3. प्लस टू उच्च विद्यालय बरही

कुल 17 शिक्षक

9 डबल डोज

8 सिगल डोज

----------

4. परियोजना बालिका उच्च विद्यालय बरही

कुल शिक्षक 8

डबल डोज -4

सिगल डोज -2

2 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव रहने के कारण तीन माह होने पर टीका लेंगे

-------

उत्क्रमित उच्च विद्यालय खोड़ाहर कुल शिक्षक - 8

डबल डोज -3

सिगल डोज- 5

chat bot
आपका साथी