गुरु गोष्ठी में बीईईओ ने शिक्षकों को दिए कई निर्देश

सोमवार से स्कूलों में शुरू होगी पढ़ाई कक्षा 9 से 12 तक के छात्र होंगे शामिल संवाद सूत्र चौपार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 09:21 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 09:21 PM (IST)
गुरु गोष्ठी में बीईईओ ने शिक्षकों को दिए कई निर्देश
गुरु गोष्ठी में बीईईओ ने शिक्षकों को दिए कई निर्देश

सोमवार से स्कूलों में शुरू होगी पढ़ाई, कक्षा 9 से 12 तक के छात्र होंगे शामिल,

संवाद सूत्र चौपारण (हजारीबाग): प्रखंड के सभी प्राथमिक, मध्य ,उच्च, नव प्राथमिक, मदरसा एवं बुनियादी विद्यालय के शिक्षकों की ऑनलाइन गुरुगोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी की अध्यक्षता बीईईओ रीना कुमारी एवं संचालन शिक्षक राकेश कुमार ने किया। बीईईओ ने कई बिदुओं पर समीक्षा कर विभागीय निर्देश दिए। उत्क्रमित उच्च एवं उच्च विद्यालय के शिक्षकों को कहा गया कि वर्ग 9 से 12 तक पढ़ाई के लिए विद्यालय खोला जाना है। उसके पहले विद्यालय परिसर की साफ - सफाई करना सुनिश्चित करेंगे द्य साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन आवश्यक रूप से करेंगे। कोविड पर वर्ग 6 से 12 तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन पेंटिग प्रतियोगिता आयोजित करने के संबंध में जानकारी दी गई।कुछ विद्यालयों का चेक तकनीकी कारणों से जिला कार्यालय से वापस आ गया है। उस राशि का आरटीजीएस अतिशीघ्र करने को कहा गया। ज्ञानसेतु पुस्तक बीआरसी में पहुंच चुका है,जिसे बच्चों के बीच वितरित करने संबंधी चर्चा की गई। कुछ विद्यालय एसडीएमआइएस आंकड़ा को अभी तक फ्रीज नहीं किए हैं ,उन्हें अविलंब फ्रीज करने को निर्देशित किया गया अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जाएगी। प्रधान शिक्षकों को कहा गया की छात्रवृत्ति संबंधी सूची सॉफ्ट एवं हार्डकॉपी बीआरसी में जमा कर देंगे। गुरुगोष्ठी को स्टेट रिसोर्स पर्सन जनार्दन प्र. वर्मा,सुरेंद्र कु.दास, बीआरपी मो.सईद, बीपीएम मो.आरिफ ने भी संबोधित किया। गुरुगोष्ठी में डॉ. प्रदीप साहु, विष्णुधारी राम, संजय कुमार, नंदकिशोर, अजीत तिवारी, ईश्वरी प्रजापति, सरोज कुमारी, दिनेश्वर राम, कविता कुमारी, केदार सिंह, महावीर हजाम, महेश महतो, मनोज राम, मो. समदानी, ओमप्रकाश, प्रेम पंडित,पूनम कुमारी, उमा रजक, उमेश सिंह, प्रदीप कुमार, अशेश्वर प्रजापति, रामखेलावन रविदास, शबाना,सुनील रजक, विजय रविदास, निकेश रूखरियार, संजय सिन्हा, ब्रजमोहन, दिलावर अंसारी, सविता कुमारी,उषा कुमारी, सुधीर सोनी, सुधीर सिंह, पंकज कुमार सहित सभी विद्यालय के शिक्षकों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी