बारिश से हुए नुकसान पर दी जाएगी राहत : उपायुक्त

नोटिस के माध्यम से बताएं म्यूटेशन आवेदन की कमियां उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई राजस्व विभाग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 09:08 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 09:08 PM (IST)
बारिश से हुए नुकसान पर दी जाएगी राहत : उपायुक्त
बारिश से हुए नुकसान पर दी जाएगी राहत : उपायुक्त

नोटिस के माध्यम से बताएं म्यूटेशन आवेदन की कमियां

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक

जासं, हजारीबाग : समाहरणालय सभागार में शनिवार को उपायुक्त आदित्य कुमार आनन्द की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में म्यूटेशन, किसान क्रेडिट कार्ड, आपदा, भूमि अतिक्रमण व सरकारी योजनाओं के लिए जमीन चिन्हितीकरण को लेकर विशेष चर्चा की गई। जिले में लगातार हो रही बारिश व जानमाल की क्षति की आशंका के मद्देनजर तत्काल राहत पहुंचाने के उद्देश्य से अंचलाधिकारियों को सतर्क एवं संवेदनशील रहने निर्देश दिया गया। साथ ही आपदा से हुए नुकसान की सूचना पर फौरी कार्रवाई करने एवं प्रभावितों को राहत पहुंचाते हुए प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया। म्यूटेशन से संबंधित समीक्षा के क्रम में बताया गया कि वर्तमान में 1651 आवेदन के विरूद्ध 683 म्यूटेशन के आवदेन स्वीकृत किये गये है जबकि 968 आवेदन रिजेक्ट किये गये हैं। उपायुक्त ने कहा कि म्यूटेशन के अस्वीकृत मामले बहुत अधिक हैं। उन्होंने सीओ व सीआई स्तर से आवेदन के अस्वीकृत के होने के कारणों का स्पष्ट उल्लेख करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि म्यूटेशन आवेदन में कमियां हो तो नोटिस के माध्यम से उसकी जानकारी आवेदक को दें न कि सीधे अस्वीकृत करें ताकि थोड़ी बहुत कमियों हो तो उसका निस्तारण किया जा सके। बैठक में विभिन्न सरकारी योजनाओं यथा आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण, पीएम आवास, पावर ग्रिड, थाना भवन सहित बरही स्थिति स्टेडियम निर्माण हेतु भूमि का चिन्हितीकरण को लेकर विशेष निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि समयसीमा के अंदर त्रुटिरहित सरकारी भूमि की पहचान करें ताकि सही समय पर योजना धरातल पर उतर सके। बैठक में अपर समाहर्ता रंजीत कुमार लाल, डीसीएलआर विनोद कुमार, सभी अंचलाधिकारी सहित कई अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी