बारिश से तबाही, कई घर गिरे, मोहल्लों में भरा पानीं

लीड--------------- शहर के कई मोहल्ले डूबे कोनार व छड़वा डैम का खोला गया फाटक बिजली

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 08:46 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 08:46 PM (IST)
बारिश से तबाही, कई घर गिरे, मोहल्लों में भरा पानीं
बारिश से तबाही, कई घर गिरे, मोहल्लों में भरा पानीं

लीड--------------- शहर के कई मोहल्ले डूबे,

कोनार व छड़वा डैम का खोला गया फाटक, बिजली गुल

संवाद सहयोगी, हजारीबाग : पिछले 48 घंटे से जिले में हो रही मूसलाधार बारिश ने पिछले एक दशक का रिकार्ड तोड़ दिया। बारिश से जिले भर में दर्जनों मिट्टी के घर जमींदोज हो गए। सौ से अधिक बड़े पेड़ धराशायी हो गए। वहीं दर्जनों बिजली के खंभे पेड़ गिरने से टूट गए। तेज हवा के साथ बारिश के कारण जिले में बिजली गुल हो गयी। सदर प्रखंड के बहोरनपुर स्थित तालाब का तटंबध टूट गया। कोनार, सेवाने, बराकर, बड़की नदी, छोटकी नदी सहित कई नदियां खतरे के निशान से उपर बह रही है। कोनार डैम, जमुनिया डैम, खंभवा डैम, छड़वा डैम सहित कई डैम का फाटक खोलना पड़ा। शहरी क्षेत्र के निचले इलाके बड़कागांव रोड का सुभाष नगर, पंडित जी रोड, बाबा पथ, विकास नगर सारले, दीपूगढ़ा, अशोक नगर, सारले नदी अतिक्रमण कर बनाया गया सौरभ नगर, उतरी शिवपूरी, दक्षिणी शिवपूरी, कृष्णा नगर, न्यू एरिया, झील नगर का निचला इलाका के अलावा कोनार नदी से लगा शहरी क्षेत्र के हिस्से पानी में डूब गया। इन इलाकों में करीब पांच सौ घरों में पानी प्रवेश कर गया। लाखे के पूर्व मुखिया महेंद्र बेक के खेत में बना गौशाला कोनार नदी में आए बाढ़ से डूब गया। समाचार लिखे जाने तक कई मोहल्ले और घर पानी में डूबे हुए थे। -

-----------------------------------

पानी में डूबा लोहसिघना थाना, सदर थाना परिसर में गिरा विशाल बरगद पेड़

भारी बारिश के कारण लोहसिग्नना थाना ओकनी तालाब के पानी में समा गया। थाना में दो दो फिट पानी जमा गया। किसी तरह जेसीबी की मदद से दीवार काट कर पानी निकाला गया। वहीं सदर थाना परिसर के बाहर तीन सौ साल से खड़ा पुराना बरगद पेड़ धराशायी हो गई। पेड़ गिरने से थाना परिसर में खडे कई जब्ती के वाहन दब गए। हालांकि इससे जान माल का नुकसान नही हुआ। इसी तरह स्वास्थ्य उप निदेशक कार्यालय कार्मेल चौक पर भी परिसर में एक बड़ा आम का पेड़ गिर गया। कार्मेल चौक के समीप हीं एनएच 33 पर पेड़ गिर जाने से घंटो आवागमन बाधित रहा। झील, जिला स्कूल रोड, आर्या नगर, कनहरी समेत कई अन्य स्थानों पर भी दर्जनों पेड़ गिर गए।

chat bot
आपका साथी