घायल सेना के कैप्टन की मौत, गांव में मातम

लीड-------------- फोटो के लिए जगह छोड़ें दो कालन ॉॉ फोटो - 37 पठानकोट में पदस्था

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 08:34 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 08:34 PM (IST)
घायल सेना के कैप्टन की मौत, गांव में मातम
घायल सेना के कैप्टन की मौत, गांव में मातम

लीड--------------

फोटो के लिए जगह छोड़ें दो कालन ॉॉ फोटो - 37

पठानकोट में पदस्थापित थे सारूगारू निवासी सुप्रमवीर भट्ट, ट्रेनिंग के दौरान हुए थे घायल

संसू, कटकमसांडी (हजारीबाग) : ट्रेनिग के दौरान हुए जख्मी सेना के कैप्टन सुप्रमवीर भट्ट की असामयिक मौत इलाज के दौरान पठानकोट में हो गई थी। घटना की खबर मिलते ही उनके पैत्रिक गांव कटकमसांडी के बरगड्डा पंचायत अंतर्गत सारूगारू गांव में मातम पसर गया। वह पठानकोट में पदस्थापित था। उसकी बहाली वर्ष 2019 में फोर हौर्स रेजिमेंट यूनिट में हुई थी। वह टैंक टी-72 में ट्रेनिग ले रहा था। ट्रेनिग के दौरान वह टैंक से गिर पड़ा और सिर में चोट लगने के कारण बुरी तरह जख्मी हो गया। इलाज के दौरान गत 26 जुलाई को उसकी मौत पठानकोट में हो गया। मृतक जवान का 28 जुलाई को सैन्य सम्मान के साथ स्वजनों की उपस्थिति में दिल्ली में अंतिम संस्कार किया गया। बता दें कि सुप्रमवीर भट्ट का परिवार दिल्ली में ही रहता है। मृतक जवान अपने तीन भाईयों में सबसे छोटा भाई था, जो अविवाहित था। बड़ा भाई गोविद भट्ट सेना में मेजर पद पर अहमदाबाद में पदस्थापित है। मृतक के पिता स्व. मनोज राय भी सेना में नियुक्त थे। माता मीना कुमारी दिल्ली स्थित आवास में रहती है। मृतक के चचेरे भाई सुमन राय ने बताया कि सेना में रहे चाचा स्व. मनोज राय की दिली ख्वाहिश थी कि मेरे सभी बच्चे सेना में जाकर देश की सेवा करे और उनके दो बच्चे ने सेना में बहाल होकर अपने पिता के ख्वाहिश को पूरा भी किया। बहरहाल, इस असामयिक मौत को लेकर गांव, पंचायत सहित प्रखंड क्षेत्र में देश के एक होनहार जवान के खोने से गम का माहौल देखा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी