इंटर साइंस में हजारीबाग के छात्रों ने लहराया परचम

इसी को लीड लगाएं ज्यादातर विद्यार्थी हुए डिस्ट्रिक्ट रैंक में शामिल जिला में रतन कुमार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 09:46 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 09:46 PM (IST)
इंटर साइंस में हजारीबाग के छात्रों ने लहराया परचम
इंटर साइंस में हजारीबाग के छात्रों ने लहराया परचम

इसी को लीड लगाएं

ज्यादातर विद्यार्थी हुए डिस्ट्रिक्ट रैंक में शामिल

जिला में रतन कुमार महतो बुलंद हौसलों से छुआ आसमान

संसू हजारीबाग : इंटर साइंस कॉलेज, हजारीबाग के विद्यार्थियों ने डिस्टिक रैंक में अपनी सफलता का परचम लहराया है। उक्त कॉलेज का छात्र रतन कुमार महतो ने साइंस में 465 अंक प्राप्त कर जिला स्तर पर बुलंदी हासिल किया है। रतन कुमार महतो का रोल नंबर 10879 है। वही इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग का ही छात्र कुंदन कुमार (रोल नंबर 10295) ने 460 अंक व अमन कुमार कश्यप (रोल नंबर 10240) ने 459 अंक प्राप्त किया। साथ ही मोहित कुमार मंडल (रोल नंबर 11608) ने 458 अंक, रोशन सोनी (रोल नंबर 10159) 457 अंक व सोनू कुमार सिंह (रोल नंबर 11796) ने 457 अंक प्राप्त किया है। उसके बाद जिला रैंक में क्रमश: पटेल इंटर कॉलेज हजारीबाग का साइंस का विद्यार्थी (रोल नंबर 10014) को 455 अंक, इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय हजारीबाग की छात्रा (रोल नंबर 10003) को 455 अंक प्राप्त हुआ है। उसके बाद जिला रैंक में इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग के विद्यार्थी विशाल कुमार (रोल नंबर 10049) को 454 अंक, सौरभ कुमार (रोल नंबर 10576) 453 अंक, कुमार गौरव (रोल नंबर 10249) को 449 अंक, शोबित कुमार ( रोल नंबर 10495) को भी 449 अंक व करण गौरव (रोल नंबर 10166) को 448 अंक प्राप्त हुआ है। उसके बाद इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा (रोल नंबर 10002) ने 447 अंक, अपग्रेड प्रोजेक्ट प्लस टू हाई स्कूल चरही का विद्यार्थी (रोल नंबर 210 71) ने 445 अंक, इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा (रोल नंबर 10008) ने 445 अंक प्राप्त किया। उसके बाद इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग के विद्यार्थी (रोल नंबर 10433) ने 444 अंक, रोल नंबर 10116 ने 443 अंक, रोल नंबर 10116 ने 443 अंक, रोल नंबर 11129 ने 443 अंक, रोल नंबर 10624 ने 442 अंक, रोल नंबर 10064 ने 441 अंक, रोल नंबर 10406 ने 441 अंक, रोल नंबर 11342 ने 441 अंक, रोल नंबर 10010 ने भी 441 अंक, रोल नंबर 10245 ने 440 अंक, रोल नंबर 11112 ने भी 440 अंक, रोल नंबर 11810 ने 439 अंक, रोल नंबर 10030 ने 438 अंक और रोल नंबर 10041 ने 438 अंक व रोल नंबर 10386 ने भी 438 अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

chat bot
आपका साथी