48 घंटे में चोरी का सामान बरामद, तीन गिरफ्तार

फोटो - 12 27 जुलाई की रात सेंधमारी कर एलएंडटी के गोदाम में रखे उपकरण ले गए थे चोर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 09:32 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 09:32 PM (IST)
48 घंटे में चोरी का सामान बरामद, तीन गिरफ्तार
48 घंटे में चोरी का सामान बरामद, तीन गिरफ्तार

फोटो - 12

27 जुलाई की रात सेंधमारी कर एलएंडटी के गोदाम में रखे उपकरण ले गए थे चोर, पुलिस ने धर दबोचा गिरोह को

संसू, चरही (हजारीबाग) : एलएंडटी कंपनी के स्टोर से चोरी गए बिजली के उपकरण पुलिस ने 48 घंटे के अंदर बरामद करते हुए तीन अपराधियों के गिरफ्तार किया है। यह जानकारी एसडीपीओ विष्णुगढ़ अनुज उंराव ने दी। बताया कि चरही और मुफ्फसिल थाने की पुलिस के संयुक्त छापेमारी अभियान में एलएंडटी कंपनी के गोदाम में सेंधमारी कर लगभग तीन लाख के बिजली उपकरण चोरी करने वाले चोर पकड़े गए है। चोरी गए सभी उपकरण भी बरामद किए गए है। इस बाबत एक प्रेसवार्ता का भी आयोजन थाने में की गयी गयी। एसडीपीओ अनुज उरांव ने घटना के संबंध में बताया कि 28 जुलाई को गौतम कुमार पिता स्व रामटहल राम ने लिखित आवेदन दिया था कि 27 जुलाई की रात चरही ओवरब्रिज के समीप एलएंडटी के स्टोर में बिजली उपकरण दीवार तोड़कर चोरी कर लिए गए। चोरों ने घटना को अंजाम रात्रि प्रहरी में तैनात सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर दिया। करीब तीन लाख के बिजली उपकरण ले भागे। चोरों को पकड़ने के लिए मुफ्फसिल थाने की पुलिस के साथ मिलकर योजना बनाई गई। त्वरित छापेमारी के क्रम में अनिल कुमार रवि पिता महेंद्र रविदास, साकिन तोपा,थाना मांडू,जिला रामगढ़,मासूम र•ा पिता अख्तर अली, साकिन तोपा,थाना मांडू जिला रामगढ़,तथा मुकेश तूरी पिता यूगेश्वर तूरी, साकिन लुरूंगा, गोसाईं बलिया,थाना उरीमारी जिला रामगढ़ को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से पुलिस द्वारा चोरी किए लगभग तीन लाख रुपए मूल्य के बिजली उपकरण और चोरी में प्रयुक्त विभिन्न प्रकार के रेंच सामग्री बरामद किए गए। छापेमारी में थाना प्रभारी आनंद आजाद, निरंजन प्रकाश, रंजन कुमार, बुधुआ उरांव और मुफ्फसिल थाना के जवान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी