दिवंगत जज उत्तम आनंद के घर पहुंचे कई लोग

सेंकड लीड------- पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी भी पहुंचे आवास बंधाया ढ़ाढस परिवार के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 09:22 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 09:22 PM (IST)
दिवंगत जज उत्तम आनंद के घर पहुंचे कई लोग
दिवंगत जज उत्तम आनंद के घर पहुंचे कई लोग

सेंकड लीड-------

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी भी पहुंचे आवास, बंधाया ढ़ाढस

परिवार के आधार स्तंभ थे, स्वजनों को बस अब है न्याय की आस

संवाद सहयोगी, हजारीबाग : दिवंगत एडीजे धनबाद उत्तम आनंद परिवार के आधार स्तंभ थे। कहने को तो पिता सदानंद प्रसाद ही घर के मालिक है, पर आनंद के स्वीकृति के बिना घर का एक काम भी आगे नहीं बढ़ता था। बच्चों के परवरिश की बात हो या फिर कुछ नया करने का जज आनंद के हिसाब से ही पूरा परिवार चलता था। छोटे भाई सुमन के बेटे की परवरिश भी खुद आनंद अपने साथ धनबाद में रखकर ही करते थे। यही कारण है कि उनके आकस्मिक निधन से पूरा परिवार टूट कर रहा गया है। अब परिवार के लोगों को बस न्याय चाहिए। गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी पूरे मुहल्ले में मातमी सन्नाटा छाया रहा। हां गाहे बगाहे दिवंगत जज के शिवपूरी स्थित आवास में स्वजनों को सांत्वना देने लोग पहुंचते रहे। विशेष रूप से पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी, सदर विधायक मनीष जायसवाल, मांडू विधायक जेपी पटेल सहित कई गणमान्य शिवपूरी स्थित आवास पहुंचे और परिजनों को ढाढस बंधाया। इधर सोशल मीडिया पर जज की हत्या चर्चा का विषय बना रहा। लोग राज्य में अपराधियों की बढते दुस्साहस पर चर्चा करते रहे।

कलमबद्ध हड़ताल पर रहा बार, दी गयी मौन श्रद्धांजलि

जज उत्तम आंनद की संदिग्ध मौत और हत्या को लेकर राज्य भर के न्यायिक पदाधिकारी और अधिवक्ताओं में आक्रोश देखा गया। बार के आह्वान पर शुक्रवार को राज्य भर में कहीं न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता अपने आप को न्यायिक कार्यो से बाहर रखे। बार व न्याय सदन में दिवंगत जज उत्तम आनंद को मौन श्रद्धांजलि दी गयी। बार के निवर्तमान अध्यक्ष मिथलेश कुमार मन्ने, राज्य परिषद सदस्य राजकुमार राजू, सचिव हिरालाल साहा, भैया मुकेश कुमार, डा. संतोष पांडेय, संतोष यादव, ब्रजेश कुमार, गौरव सहाय, प्रवीण कुमार सिंह, मनमीत अकेला, अरविद राणा, राजीव रंजन, रवि रंजन, रंजन कुमार, संजय कुमार, कई अन्य ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। दोहरायी गयी कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग

जज की हत्या को लेकर शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने भ‌र्त्सना करते हुए लंबित अधिवक्ता सुरक्षा बिल लागू करने की मांग की।

chat bot
आपका साथी