सीबीएसई में डीएवी के विद्यार्थियों की शानदार प्रदर्शन

साइंस में हिमांशु गौरव को मिा 98.4 प्रतिशत अंक सिमरन साहू रही दूसरे स्थान पर मिली बधाई जासं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 08:39 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 08:39 PM (IST)
सीबीएसई में डीएवी के विद्यार्थियों की शानदार प्रदर्शन
सीबीएसई में डीएवी के विद्यार्थियों की शानदार प्रदर्शन

साइंस में हिमांशु गौरव को मिा 98.4 प्रतिशत अंक, सिमरन साहू रही दूसरे स्थान पर, मिली बधाई

जासं, हजारीबाग : डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई बारहवीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम रौशन किया है। साईंस में स्कूल के हिमांशु गौरव 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बने जबकि सिमरन साहू 97.8 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान एवं सृष्टि प्रसाद 97.2 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रही। मानविकी में फातिमा जोहरा 98 प्रतिशत अंक लाकर कला संकाय में टॉपर बनी। कला संकाय में नेहा नाज एवं गीताजंलि 97 प्रतिशत लाकर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहीं । संजना कुमारी एवं निशांत कुमार सिंह 92.8 प्रतिशत लाकर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। वाणिज्य संकाय में श्रेया प्रसून 96 प्रतिशत लाकर टॉपर बनी। आर्या कुमारी 95.2 प्रतिशत लाकर दूसरे स्थान रही । तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली मुस्कान सिंह को 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। साइंस में स्कूल टॉपर हिमांशु राज को अंग्रेजी में 98 गणित में 99 भौतिकी में 98 रसायन शास्त्र में 99 कंम्प्यूटर साइंस में 97 एवं पेंटिग में 98 अंक प्राप्त हुए। कला संकाय में टॉपर बनी फातिमा जोहरा को अंग्रेजी में 98 इतिहास में 98 राजनीति विज्ञान में 98 अर्थशास्त्र में 94 संस्कृत में 98 तथा पेंटिग में 98 अंक प्राप्त हुए। कामर्स संकाय में टॉपर बनी श्रेया प्रसून को अंग्रेजी में 98 अर्थशास्त्र में 94 बिजनेस स्टडी में 98 अकाउंटेंसी में 93 गणित में 85 पेंटिग में 97 अंक प्राप्त हुए। स्कूल के प्राचार्य अशोक कुमार ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में शिक्षकों के मार्गदर्शन में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उम्दा प्रदर्शन किया है। अभिभावकों का भी काफी सहयोग रहा है। स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है। स्कूल के 118 छात्र-छत्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।21 छात्र-छात्राओं को 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए। साइंस में 86 छात्र मानविकी में 15 छात्र और कामर्स में 17 छात्रों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं। प्राचार्य ने सभी सफल छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की की कामना की है।

chat bot
आपका साथी