आजसू छात्र संघ ने फूंका सरकार का पुतला

फोटो - 10 शैक्षणिक संस्थान खोलने की मांग को लेकर विभावि गेट पर जताया विरोध संवाद सहयोगी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 08:36 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 08:36 PM (IST)
आजसू छात्र संघ ने फूंका सरकार का पुतला
आजसू छात्र संघ ने फूंका सरकार का पुतला

फोटो - 10

शैक्षणिक संस्थान खोलने की मांग को लेकर विभावि गेट पर जताया विरोध

संवाद सहयोगी, हजारीबाग : लाकडाउन मुक्त होने के बावजूद विभिन्न शैक्षणिक सस्थान नहीं खोलने से नाराजा आजसू संघ ने गुरुवार को विभावि गेट पर सीएम हेमंत सोरेन का पुतला फूंक कर विरोध जताया। बारिश के बीच पूतला दहन करने पहुंचे छात्र नेताओं ने इस दौरान जमकर राज्य सरकार पर भड़ास निकाली। शिक्षा की अनदेखी किए जाने की बात कहीं। संबोधित करते हुए आजसू छात्र संघ के विभावि प्रभारी उदय मेहता ने कहा कि जब सिनेमा हॉल, पार्क, विभिन्न सब्जी मंडी, मार्केट , इत्यादि खोले जा सकते हैं, तो शिक्षण संस्थान क्यों नहीं। आजसू छात्र संघ के अधिकारियों ने सरकार से शिक्षण संस्थान खोलने की अपील और चेतावनी जारी कर रही है। कहा की अगर तुरंत शिक्षण संस्थान नहीं खोले जाते हैं तो आजसू छात्र संघ राज्यव्यापी आंदोलन करेगी । पुतला दहन करने में आजसू छात्र संघ जिला संयोजक अमित राजा, संयोजक सदस्य, पुरुषोत्तम पांडे सिकंदर मंडल, अभिषेक कुमार, चंदन सर, अनिल कुमार, अजय कुमार, अनीश, राहुल, इत्यादि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी