प्रहरी संगिनियों ने मेंहदी प्रतियोगिता में लिया हिस्सा

बीएसएफ वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन ने किया आयोजन प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को किया गया पु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 08:33 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 08:33 PM (IST)
प्रहरी संगिनियों ने मेंहदी प्रतियोगिता में लिया हिस्सा
प्रहरी संगिनियों ने मेंहदी प्रतियोगिता में लिया हिस्सा

बीएसएफ वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन ने किया आयोजन

प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

संस, हजारीबाग : पावन सावन मास के अवसर पर बीएसएफ मेरु में गुरुवार को मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन बीएसएफ वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (बावा) ने किया। प्रतियोगिता में मेरु में रहने वाली प्रहरी संगिनियाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त रुप से डॉ प्रेमा गांधी, बावा अध्यक्षा, टीसीएस व ऋतंभरा शर्मा, बावा अध्यक्षा, एसटीसी ने किया। बीएसएफ के परिवार कल्याण केंद्र मेरू में आयोजित प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रहरी संगिनियों में उत्साह भरना है था। जिससे वह आगामी तीज, रक्षा बन्धन आदि पवित्र त्यौहारों पर इसकी शुभ शगुन के तौर पर अनुभूती कर सकें । इस प्रतियोगिता में कुल 11 प्रहरी संगिनियों ने प्रतिभागी के तौर पर भाग लिया। अंत में विजेता और उप विजेताओं को ऋतंभरा शर्मा ने पुरस्कृत किया। संबोधित करते हुए कहा की हम सब महिलाओं की मेहंदी पहली पसन्द होती है। मेंहदी सोलह श्रृंगार में एक है। इसके स्वास्थ्य लाभ भी अनेकों हैं। हर त्यौहार में इसका उपयोग शुभ-शगुन के तौर पर किया जाता है। हाथों में मेहंदी रचाने का पवित्र सावन मास में आने वाले रक्षा बन्धन, तीज आदि त्यौहारों में इसका अलग ही महत्व है। बताया कि इन दिनों महिलाओं में अलग-अलग डि•ाइन में मेंहदी लगाने का क्रेज और ज्यादा बढ़ गया है। हमारी प्रहरी संगिनियों को विभिन्न प्रकार के मेंहदी के डिजाइन और मेंहदी के गुणों से अवगत करवाने के लिए ही इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

chat bot
आपका साथी