तीसरे पायदान पर पहुंचा हजारीबाग, 97.37 प्रतिशत रिजल्ट

लीड--------------- उत्तरी छोटानागपूर प्रमंडल में 160634 विद्यार्थी हुए शामिल 96.24 प्रतिशत रह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 08:26 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 08:26 PM (IST)
तीसरे पायदान पर पहुंचा हजारीबाग, 97.37 प्रतिशत रिजल्ट
तीसरे पायदान पर पहुंचा हजारीबाग, 97.37 प्रतिशत रिजल्ट

लीड---------------

उत्तरी छोटानागपूर प्रमंडल में 160634 विद्यार्थी हुए शामिल, 96.24 प्रतिशत रहा प्रमंडल का रिजल्ट संवाद सहयोगी, हजारीबाग : जैक द्वारा घोषित 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में हजारीबाग राज्य में अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए दो अंक उछल कर तीसरे स्थान पर रहा है। 2020 में हजारीबाग छठे तथा 2019 में तीसरे स्थान पर रहा था। जिला के प्रदर्शन से प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य ने संतोष जताया है। हजारीबाग से कुल 26 हजार 411 परीक्षार्थी शामिल हुए। इनमें 25 हजार 719 पास हुए। सफलता प्रतिशत 97. 37 रहा। इनमें 18 हजार 564 प्रथम, 6 हजार 6 47 द्वितीय तथा 508 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से उतीर्ण हुए है। जिले में इस बार 36 छात्र टॉप टेन की सूची में है। इनमें उच्च विद्यालय करियातपूर प्रथम, आर एम प्रोजेक्ट हाइ स्कूल चंदा द्वितीय,महेशरा उच्च विद्यालय दारु तथा करियातपूर उच्च विद्यालय तृतीय, चौथे स्थान पर इंदिरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के तीन, प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय इचाक का एक छात्र रहा है। इसी तरह पांचवे स्थान पर, डीआरपीके उच्च विद्यालय सुरजपूरा पदमा , इंदिरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का एक, छठे स्थान पर इंदिरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के चार, संत रॉबर्ट उच्च विद्यालय एक, उच्च विद्यालय करियातपूर का एक छात्र शामिल है। वहीं सातवें नंबर पर इंदिरा गांधी, देवचंदा उच्च विद्यालय, सर्वोदय उच्च विद्यालय अलगडीहा बरकटठा, उच्च विद्यालय करियातपूर के चार, शिक्षा निकेतन उच्च विद्यालय कोरा का एक, आठवें नंबर पर केएन उच्च विद्यालय इचाक, आदर्श उच्च विद्यालय कारुखाप के दो , नौवें स्थान पर विद्या मंदिर बाबूगांव का एक तथा 10 वें स्थान पर उच्च विद्यालय करियातपूर का एक छात्र रहा।

chat bot
आपका साथी