सुमो से बिहार ले जा रहे थे शराब, पुलिस ने दो को पकड़ा

फोटो - 29 चौपारण में पुलिस ने जब्त किया शराब लदी सुमो वाहन संसू चौपारण (हजारीबाग) प

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 08:34 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 08:34 PM (IST)
सुमो से बिहार ले जा रहे थे शराब, पुलिस ने दो को पकड़ा
सुमो से बिहार ले जा रहे थे शराब, पुलिस ने दो को पकड़ा

फोटो - 29

चौपारण में पुलिस ने जब्त किया शराब लदी सुमो वाहन संसू, चौपारण (हजारीबाग) : प्रशासन की तमाम कवायद के बावजूद शराब तस्करी के लिए बिहार के तस्कर नित्य नए तरीके अपना रहे हैं। निजी वाहनों से भी बड़े पैमाने पर शराब लादकर बिहार खपाया जाता है। इसके लिए चौपारण के ग्रामीण इलाकों में स्थित शराब की दुकानों का भी इस्तेमाल किया जाता है । ऐसे ही एक सफेद रंग की टाटा सुमो नंबर बीआर 01 एपी 4560 को पुलिस ने अवैध रूप से अंग्रेजी शराब लौटकर बिहार के नवादा जाने के क्रम में पकड़ लिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने बताया कि सहायक अवर निरीक्षक गणेश हांसदा के नेतृत्व में पुलिस बल ने मंगलवार को संध्या उक्त सुमो गाड़ी को आवश्यक कार्रवाई करने हेतु थाना गेट के सामने पकड़ लिया । जांच के क्रम में गाड़ी के बीच सीट के नीचे बनाए बॉक्स में छिपाकर दैनिक स्पेशल कंपनी व अन्य कंपनी का 44 पीस शराब जब्त किया गया। सीट के पीछे बनाएं बॉक्स में भी 59 पीस अंग्रेजी शराब के बोतल बरामद किए गए। पुलिस ने सुमो कार के चालक राजू गुप्ता मानगो, पूर्वी सिंहभूम तथा अनिल कुमार, हिसुआ, नवादा बिहार को गिरफ्तार कर लिया तथा विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर केंद्रीय कारा भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी