चार घंटे की हड़ताल से चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था

लीड------------ बकाए वेतन व प्रोत्साहन राशि की मांग को लेकर 175 आउटसोर्सिंग कर्मियों ने क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 07:29 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 07:29 PM (IST)
चार घंटे की हड़ताल से चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था
चार घंटे की हड़ताल से चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था

लीड------------

बकाए वेतन व प्रोत्साहन राशि की मांग को लेकर 175 आउटसोर्सिंग कर्मियों ने की हड़ताल

संवाद सहयोगी हजारीबाग : जून माह के बकाए वेतन एवं कोरोना काल में कार्य करने पर सरकार के द्वारा दी जा रही प्रोत्साहन राशि की मांग को लेकर शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल की आउटसोर्सिंग कंपनी एम जे सोलंकी के करीब 175 कर्मियों ने बुधवार को हड़ताल प्रारंभ कर दी। इससे अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह से चरमरा गई। अस्पताल के 17 विभागों का कार्य ठप पड़ गया। इससे इलाज कराने अस्पताल पहुंचे मरीजों को काफी परेशानी हुई। लोग समझ नहीं पा रहे थे कि वे करें तो क्या करें। हालांकि लगभग चार घंटे के बाद उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद के हस्तक्षेप एवं अधीक्षक के साथ हुई वार्ता के बाद हड़ताल समाप्त हो गई। तब जाकर अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं सामान्य हो पाई। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्थाई कर्मियों की नियुक्ति नहीं किए जाने के कारण आउटसोर्सिंग कंपनी के माध्यम से सेवाएं ली जा रही है। इनमें स्टाफ नर्स, वार्ड ब्याय, ड्रेसर, सफाईकर्मी सहित अन्य कर्मी शामिल हैं। इन आउटसोर्गिंग कर्मियों ने बकाए वेतन की मांग को लेकर दो माह पूर्व भी हड़ताल किया था। वहीं इस बार विगत 26 जून को बकाए वेतन एवं कोरोना काल में कार्य करने को लेकर सरकार के द्वारा दी जा रही प्रोत्साहन राशि की मांग को लेकर अस्पताल के अधीक्षक को संयुक्त आवेदन सौंपा था। लेकिन अस्पताल प्रबंधन की संवेदनहीनता के कारण कर्मियों के बकाए वेतन का भुगतान नहीं हो पाया। इससे विवश होकर कर्मियों ने हड़ताल किया। गौरतलब है कि अब तक अस्पताल के स्थाई कर्मियों ने सरकार के द्वारा कोरोना काल में कार्य करने को लेकर दी जा रही प्रोत्साहन राशि प्राप्त कर लिया है। लेकिन वास्तव में जिन कर्मियों ने फ्रंटलाइन वर्कर की तरह से कोरोना काल में सेवा दी है, वे आउटसोर्सिंगं कर्मी ही है। लेकिन इन कर्मियों की मांगों पर अस्पताल प्रबंधन से लेकर जिला प्रशासन कभी गंभीरता से विचार ही नहीं करता है।

सीपीएम के जिला सचिव ने उपायुक्त को लिखा पत्र

सीपीएम के जिला सचिव गणेश कुमार सीटू एवं विजय मिश्रा ने उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद को पत्र लिखकर शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मियों के बकाए वेतन एवं प्रोत्साहन राशि के भुगतान कराने की मांग की है। आउटसोसिग कर्मियों के हड़ताल के कारण सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक अस्पताल के फीमेल, मेल सर्जिकल, मेडिकल, न्यू एंड ओल्ड आईसीयू, आर्थो, स्पेशल न्यू बॉर्न केयर यूनिट सहित लगभग 17 विभागों में कार्य बंद हो गया था।

chat bot
आपका साथी