मोबाइल चोरी की जगह सनहा दर्ज कराती रही पुलिस, चूना लगाते रहे चोर

मोबाइल चोरी वाली खबर के साथ 24 जून और 27 जुलाई को पकड़े गए 17 मोबाइल चोरों में सात नाबालिग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 06:18 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 06:18 PM (IST)
मोबाइल चोरी की जगह सनहा दर्ज कराती रही पुलिस, चूना लगाते रहे  चोर
मोबाइल चोरी की जगह सनहा दर्ज कराती रही पुलिस, चूना लगाते रहे चोर

मोबाइल चोरी वाली खबर के साथ

24 जून और 27 जुलाई को पकड़े गए 17 मोबाइल चोरों में सात नाबालिग, एक महिला

तीन पहाड़ के 15, एक कटकमदाग और दो आसनसोल निवासी

संवाद सहयोगी,हजारीबाग : एसपी कार्तिक एस के आगमन और मोबाइल चोरी की घटनाओं पर सख्ती के बाद पुलिस सक्रिय हुई तो एक माह में दो अभियान चलाकर गिरोह के 17 लोगों को पकड़ा, अगर यहीं सख्ती पूर्व में पुलिस जिले के विभिन्न थानों में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराने वाले के आवेदन पर करती तो गिरोह के लोग काफी पहले सलाखों के पीछे चले जाते। परंतु अपने क्षेत्र को बेहतर बताने के चक्कर में पिछले चार सालों से हजारीबाग के विभिन्न थानों की पुलिस मोबाइल चोरी की घटना को सनहा दिखाकर अपना पल्ला झाड़ती रही और चोर सीनाजोरी करती रहे। सदर थाना, बड़ा बाजार, लोहसिघना, बरही, समेत अन्य थानों में 2016 से लेकर 20 तक मोबाइल खो जाने के सनहा इसकी पुष्टि करती है।

----------------------------------

पकड़े गए 17 चोरों में सात नाबालिग

सदर थाना पुलिस के गिरफ्त में 24 जून और 27 जुलाई को आए 17 चोरों में सात नाबालिग है। एक महिला है। इनमें कन्हैया महतो पिता स्व. मोतीलाल महतो, मुन्ना चौधरी पिता स्व.प्रेम चौधरी, आकाश महतो पिता स्व. बसंत महतो, मिठुन महतो पिता स्व.लालजी महतो, गोविद महतो पिता मक्खन महतो व अनिल नोनिया पिता मेघु नोनिया सभी साहेबगंज तीन पहाड़ी, गुल्लू नोनिया पिता मोती लाल महतो ,विशाल कुमार महतो पिता गणेश महतो दोनों तीन पहाड़ ,साहेबगंज, संतोषी देवी पिता अर्जुन महतो मेराजपुर साहेबगंज और राजन कुमार पिता युगल राम कूदरेवाली, कटकमदाग है।

chat bot
आपका साथी