साहिबगंज तीन पहाड़ के लोग चला रहे थे मोबाइल चोर गिरोह

एक माह के अंदर सदर थाना की पुलिस ने पकडे़ 17 मोबाइल चोर थाना और बाल समिति के समीप अभिभ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 06:16 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 06:16 PM (IST)
साहिबगंज तीन पहाड़ के लोग चला रहे थे मोबाइल चोर गिरोह
साहिबगंज तीन पहाड़ के लोग चला रहे थे मोबाइल चोर गिरोह

एक माह के अंदर सदर थाना की पुलिस ने पकडे़ 17 मोबाइल चोर,

थाना और बाल समिति के समीप अभिभावक बनकरछुड़ाने वाले हुए भूमिगत

संवाद सहयोगी, हजारीबाग : साइबर एक्सपर्ट के रूप में प्रसिद्ध एसपी कार्तिक एस के नेतृत्व में सदर थाना की पुलिस ने शानदार कार्यवाही करते हुए एक माह के अंदर साहिबगंज तीन पहाड़ से संबंध रखने वाले 17 मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर इनके पास से 132 मोबाइल बरामद किया है। यह राहत देने वाली कार्यवाही है। परंतु इन मोबाइल चोरों के स्थानीय मददगार को पुलिस कब बेनकाब करेगी, इसका इंतजार आज भी है। ऐसा नहीं है कि पूर्व में इसी गिरोह के लोग पकड़े नहीं गए। बड़कागांव, दारु, सदर, मुफ्फसिल, बड़ा बाजार और कटकमदाग थाने में समय समय पर यह पकड़े भी गए, परंतु मोबाइल चोरी करने वाले ये मासूम बच्चे हमेशा से बचते गए और मोटी रकम पर स्थानीय मददगार इनके अभिभावक बनकर कभी बाल समिति से तो कभी थाना से छुड़ा ले गए। आवश्यकता है इन नकली अभिभावकों पर कार्यवाही करने और संरक्षण देने वाले लोगों की पहचान करने की।

---------------------------

भूमिगत हो गए नकली अभिभावक, अब भी सक्रिय हैं आसनसोल गिरोह

हजारीबाग में पिछले पांच सालों से मोबाइल चोरी की घटना होती रही है। सबसे ज्यादा शिकार डेली मार्केट में बने। सदर थाना की सख्ती हुई तो ये लोग दारु, बड़कागांव, झुमरा, कटकमदाग आदि क्षेत्रों में लगने वाले हाट बाजार में सक्रिय हो गए। यहां रंगेहाथ मोबाइल चोरी करते ये कई बार पकड़े गए, परंतु हर बार परेशानी से बचने के लिए सूचक और पुलिस इन पर रहम करती रही। एक माह पूर्व दो किशोर सरकारी बस स्टैंड के समीप होटल राज के पास मोबाइल चोरी करते रंगेहाथ पकड़े गए थे। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने साहेबगंज के तीन पहाड़ से संबंध रखने वाले गिरोह के लोग पकड़े जा चुके है,परंतु आसनसोल गिरोह अब भी सक्रिय है। वहीं दूसरी ओर सदर थाना की कार्यवाही के बाद नकली अभिभावक भूमिगत हो गए है।

chat bot
आपका साथी