दो दिवसीय उपवास कार्यक्रम का समापन

विभिन्न मांगों को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया उपवास प्रखंड प्रशासन से मिला आश्वासन सौं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 08:47 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 08:47 PM (IST)
दो दिवसीय उपवास कार्यक्रम का समापन
दो दिवसीय उपवास कार्यक्रम का समापन

विभिन्न मांगों को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया उपवास

प्रखंड प्रशासन से मिला आश्वासन, सौंपा गया मांग पत्र

संवाद सूत्र विष्णुगढ़ (हजारीबाग) : विष्णुगढ़ के मार्गों में घरों से लगातार बहाए जा रहे पानी एवं दुकानों एवं गुमटियों में बिक रहे गांजे पर रोक लगाने की मांग को लेकर वरिष्ठ नागरिक सेवा केंद्र के कार्यकर्ताओं ने दो दिवसीय निर्जला उपवास रविवार को समाप्त किया। प्रखंड मुख्यालय, विष्णुगढ़ में कार्यक्रम के समापन के पूर्व स्थानीय मेडिकल टीम ने निर्जला उपवास करने में शामिल सामाजिक कार्यकर्ताओं की स्वास्थ्य की जांच की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि घरों से लगातार मार्गों में बहाए जा रहे पानी से राह चलना मुश्किल बना हुआ है। बहाए जा रहे पानी पर रोक लगाने के लिए घरों के मालिकों से ऐसा नहीं करने की अपील की गई है। अपील एक बार नहीं बार-बार की गई। उनके कान में जूं तक नहीं रेंगा। कहा कि मार्गों में बहते पानी से विष्णुगढ़ की नारकीय स्थिति बन गई है। मार्ग में जमा पानी सने कीचड़ से गंदगी का अंबार लग गया है। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि विष्णुगढ़ में गांजा आसानी से मिल रहा है। चौक -चौराहों में स्थित गुमटियों में बेरोकटेक गांजा की बिक्री की जा रही है। उपवास स्थल पर पहुंचकर अंचलाधिकारी राम बालक कुमार एवं थाना प्रभारी जगलाल मुंडा ने सामाजिक कार्यकर्ताओं को मार्गों में बहाए जा रहे पानी पर रोक लगाने की मांग पूरी करने का आश्वासन दिया। उपवास की समाप्ति पर मांगों से संबंधित स्मार पत्र अंचलाधिकारी को सौंपा गई। मौके पर वरिष्ठ नागरिक सेवा केंद्र के ऋत्विक मिश्र, वीरेंद्र उपाध्याय, त्रिवेणी प्रसाद, बाबूलाल शर्मा, ओमकार नाथ शर्मा, शशि लहकार, अरविद लहकार, सुनील अकेला, गणेश लाल, गणेश तिवारी, रीता देवी, चंपा देवी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी