सरकारी जमीन की बिक्री पर रोक की मांग

युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने सीएम हेमंत सोरेन से की है मामले की शिकायत चूरचू अंचल में सरक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 08:46 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 08:46 PM (IST)
सरकारी जमीन की बिक्री पर रोक की मांग
सरकारी जमीन की बिक्री पर रोक की मांग

युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने सीएम हेमंत सोरेन से की है मामले की शिकायत

चूरचू अंचल में सरकारी भूमि बेचने का लगाया आरोप

संवाद सूत्र चरही( हजारीबाग): जिले के चुरचू अंचल अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी भूमि को गलत तरीके से खरीद - बिक्री होने के मामला उजागर होने से इसकी आवाज सीएम तक भी पहुंच चुकी है। खासकर चरही और आस -पास सरकारी भूमि पर कब्जा कर खरीदने और बेचे जाने का सिलसिला चलता आ रहा है। इसे रोके जाने और कार्रवाई करने की मांग सीएम हेमंत सोरेन से युवा कांग्रेस के सचिव व ओड़िशा के प्रदेश प्रभारी के रियाज अंसारी ने की है। आवेदन के माध्यम से आवाज उठाई है कि भू माफिया इतना सक्रिय हो गए हैं कि अब वे सरकारी, गैरमजुरुआ, भूदान समेत वन भूमि को धड़ल्ले से बेच रहे हैं। इसमे अंचल कर्मियों की भूमिका संदेहास्पद है। प्रशासनिक आदेश से लगाया हुआ बोर्ड हटा लिया जाना साफ दिखाता है कि भू माफिया कितने सक्रिय हो चुके हैं। आवेदन के माध्यम से अवैध खरीद बिक्री पर जांच कमेटी बैठाने की मांग की है। इससे संलिप्त लोगों के प्रति कार्रवाई किया जा सके। साथ ही भविष्य में सरकारी योजनाओं जैसे अस्पताल, कॉलेज, स्कूल, मैदान तकनीकी संस्थान खोले जाने के लिए भूमि उपलब्ध हो सके। रियाज अंसारी ने बताया कि इस संबंध में सीएम ने सकारात्मक आश्वासन दिया हैं।

इधर चुरचू सीओ शशि भूषण सिंह भी लगातार सरकारी भूमि की जानकारी ले रहे हैं। अंचल क्षेत्र के संदिग्ध भूमि पर वैसे 18 लोगों को नोटिस भी किए हैं, जिन्होंने 105.13 एकड़ भूमि अपने अधिकार में किए हुए हैं।

chat bot
आपका साथी