चोरदाहा में बालू डंपिग किए जाने को लेकर मामला दर्ज

अवैध ढंग से भंडारण और परिवहन को लेकर हुई कार्रवाई दंडाधिकारी की जांच रिपोर्ट पर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 08:52 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 08:52 PM (IST)
चोरदाहा में बालू डंपिग किए जाने को लेकर मामला दर्ज
चोरदाहा में बालू डंपिग किए जाने को लेकर मामला दर्ज

अवैध ढंग से भंडारण और परिवहन को लेकर हुई कार्रवाई:

दंडाधिकारी की जांच रिपोर्ट पर खनन विभाग ने की कार्रवाई संवाद सूत्र चौपारण(हजारीबाग): झारखंड बिहार सीमा के चोरदाहा में डंप कर रखे गए बालू की शिकायत की जांच को लेकर अंचल अधिकारी गौरीशंकर प्रसाद के निर्देश पर दंडाधिकारी भूपनाथ महतो के जांच रिपोर्ट के बाद खनन विभाग द्वारा कार्यवाही की गई है। खनन विभाग ने इस संबंध में स्थानीय थाने में अवैध बालू परिवहन तथा भंडारण को लेकर मामला दर्ज कराया है। मामला खनन निरीक्षक अभिजीत मजूमदार के आवेदन पर बिहार, गया जिला निवासी जावेद इब्राहिम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दंडाधिकारी भूत नाथ महतो ने बताया कि स्थल पर लगभग 18 ट्रैक्टर बालू डंप कर रखा गया था। दंडाधिकारी ने बताया कि डंप बालू को लेकर प्रस्तुत दस्तावेज की सत्यता को लेकर उसे खनन विभाग भेजा गया था। इस आलोक में खनन विभाग द्वारा बालू डंपिग को लेकर जांच की गई। स्थानीय स्तर पर जानकारी दी गई कि डंप किए गए बालू का जो दस्तावेज विभाग को प्रस्तुत की गई। उसमें दस हजार सीएफटी बालू दर्ज था । जबकि स्थल पर कम बालू का भंडारण दिख रहा था। इस आलोक में खनन विभाग द्वारा खनन अधिनियम के तहत परिवहन तथा भंडारण को लेकर केस नंबर 263/ 21 के तहत विभिन्न धाराओं के तहत जावेद इब्राहिम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बताते चलें कि प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से बड़े पैमाने पर बालू का अवैध भंडारण और परिवहन की शिकायत लगातार विभाग को मिल रही थी । उपायुक्त के निर्देश पर पांडेबारा और चोरदाहा में दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई। विभाग की इस कार्रवाई के बाद अवैध बालू खनन कार्य में जुडे लोगों में हड़कंप मच गया है।

chat bot
आपका साथी