जिले में सादगी और भाईचारे से मनाई गई बकरीद

सेंकड लीड लगातार दूसरी बार मजिस्दों में नहीं उमड़ी भीड़ कोरोना गाइडलाइन का किया गया पालन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 08:39 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 08:39 PM (IST)
जिले में सादगी और भाईचारे से मनाई गई बकरीद
जिले में सादगी और भाईचारे से मनाई गई बकरीद

सेंकड लीड

लगातार दूसरी बार मजिस्दों में नहीं उमड़ी भीड़, कोरोना गाइडलाइन का किया गया पालन, बनी रही शांति

संवाद सूत्र बरही (हजारीबाग) : बरही में कुर्बानी का पर्व ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का पर्व बुधवार को उत्साह से मनाया गया। मुस्लिम धर्मावलंबियों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए लगातार दूसरे साल भी अपने घरों में ही नमाज अदा की। ईद-उल-अजहा की नमाज सभी लोगों ने घर पर ही पढ़कर एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। बरही शहरी क्षेत्र से लेकर सुदूरवर्ती इलाकों में सादगी के साथ पर्व मनाया गया। लोग इंटरनेट मीडिया पर भी बधाई भेजते दिखे। बाजारों में चहल-पहल फीकी रही। विशेष रूप से बच्चे मायूस दिखे। प्रत्येक वर्ष ईद में बच्चे काफी उत्साहित होकर बाजारों गली मोहल्लों में घूम घूम कर खुशियां मनाते थे। लेकिन इन बच्चों की खुशियां कोरोना ने छीन ली है। 12 वर्षीय हस्सान ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हमारी खुशी कोरोना ने छीन ली है। मैं दुआ करता हूं कि कोरोना महामारी जल्दी से खत्म हो ताकि हमारी त्यौहारों की खुशी पुन: लौट आए। वहीं समाजसेवी सह बरही पूर्वी जिप सदस्य प्रतिनिधि मो. क्यूम अंसारी ने लोगों को बधाई देते हुए कहा कि हम कोरोना महामारी के दौर से गुजर रहे हैं और इस काल में जितने भी त्योहार हैं सभी काफी सादगी के साथ मनाई जा रही है। वह चहल पहल अब नजर नहीं आ रही है, मैं दुआ करता हूं कि कोरोना महामारी हमारे भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया से खत्म हो जाए ताकि फिर से बाजारों में रौनक देखने को मिले।

chat bot
आपका साथी