रविदास समाज ने मृत्यु भोज पर लगाई पाबंदी

डेबो पंचायत के रेंबो करमा गांव में हुई समाज की बैठक लिए गए फैसले सामाजिक कुरीतियों के खि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 09:24 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 09:24 PM (IST)
रविदास समाज ने मृत्यु भोज पर लगाई पाबंदी
रविदास समाज ने मृत्यु भोज पर लगाई पाबंदी

डेबो पंचायत के रेंबो करमा गांव में हुई समाज की बैठक, लिए गए फैसले

सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ प्रचार-प्रसार किया जाएगा

संसू, चौपारण (हजारीबाग) : प्रखंड के डेबो पंचायत के ग्राम रेम्बो करमा में मंगलवार को रविदास समाज की बैठक कारु रविदास की अध्यक्षता में हुई। संचालन द्वारिका रविदास ने किया। बैठक में विशेष रूप से मृत्यु भोज पर पूर्ण प्रतिबंध का निर्णय लिया गया। वहीं नशाखोरी और बाल विवाह जैसे कुरीतियों से बचने तथा समाज के विकास पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में समाज ने निर्णय लिया कि रविदास समाज मे गरीबी, भुखमरी तथा रोजगार का समुचित साधन नही है। रोज मजदूरी कर परिवार का जीविकोपार्जन करते है। पूर्वो के सामाजिक रिवाजों द्वारा मृत्यु भोज में गरीब परिवार खर्च लेकर भोज करते है। भोज के बाद गरीब परिवार खर्च के बोझ में दब जाते है। मृत्यु भोज अपने परिवार के बीच कर फिजूल खर्च से बचे तथा अपने बच्चों को शिक्षित करें। रविदास समाज अध्यक्ष कारु रविदास ने कहा कि रविदास समाज मे कोई व्यक्ति की मृत्यु हो तो उस परिवार को समाज द्वारा आर्थिक सहयोग किया जाएगा। भागी रविदास ने कहा कि शव यात्रा में समाज के लोग शामिल हो, ताकि मृतक के परिवार हौसले बढे। द्वारिका रविदास ने कहा कि रविदास समाज के विकास में सभी का सहयोग मिले। समाज के मेधावी बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में समाज द्वारा आर्थिक सहयोग किया जाएगा। डेबो सहित अन्य पंचायत के गांवों में रहने वाले रविदास को मृत्यु भोज तथा सामाजिक कुरीतियों से बचने के लिए जागरूक करे। बैठक में मनोज कुमार दास, भागीरथ रविदास द्वारका दास, संजय दास, कैलाश दास, मुकेश दास, अनिल कुमार दास, दिनेश कुमार दास, रामजीवन दास, सुरेंद्र आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी