बकरीद आज, जिले में सुरक्षा रहेगी कड़ी

लीड------------- कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए भीड़- न लगाएं शांति से मना

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 08:52 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 08:52 PM (IST)
बकरीद आज, जिले में सुरक्षा रहेगी कड़ी
बकरीद आज, जिले में सुरक्षा रहेगी कड़ी

लीड-------------

कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए भीड़- न लगाएं, शांति से मनाएं त्योहार

जासं, हजारीबाग : बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहाद्र वातावरण में मनाने को लेकर पुराने समाहरणालय परिसर स्थित सूचना भवन सभागार में सोमवार को जिला शांति समिति बैठक हुई। बैठक डीआइजी नरेंद्र कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस की अध्यक्षता में हुई। अपने संबोधन में डीआइजी ने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग झारखंड सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए त्यौहार मनाएं। कोरोना की तीसरी संभावित लहर के मद्देनजर उपायुक्त हजारीबाग आदित्य कुमार आनंद ने आम लोगों से अपील करते हुए बकरीद में सामूहिक नमाज अदा नहीं करने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोग बकरीद का नमाज अपने अपने घरों में कोरोना गाइड लाइन कानून के तहत सामाजिक दूरी के साथ करें। सभी चौक-चौराहों पर भीड़ ना लगाएं तथा आपदा प्रबंधन विभाग के गाइड लाइन का अनुपालन करें। मौके पर पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि संदेहास्पद व्यक्तियों एवं काली सूची के व्यक्तियों पर विशेष निगाह रखें। सभी थाना वाले अपने-अपने की जरूरी सामानों की तैयारी के साथ-साथ सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रखें। सभी महत्वपूर्ण सामग्रियों को संग्रहित कर अपने वाहनों के साथ चालू अवस्था में रखें। उन्होंने सभी संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी एवं गश्ती करें। साथ ही अग्निशमन वाहनों को तैयार रखते हुए मुस्तैद रहें। मौके पर एसपी ने आपात स्थिति से निपटने किसी भी अप्रिय घटना के सूचना मिलने पर तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर यथास्थिति बहाल करने का निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया। मौके पर मौजूद सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र की संवेदनशीलता की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया। साथ ही इसकी समीक्षा करते हुए एसपी ने आवश्यक निर्देश दिए। सभी चौक-चौराहों पर भीड़ ना लगाएं तथा आपदा प्रबंधन विभाग के गाइड लाइन का अनुपालन करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हजारीबाग एस कार्तिक ने लोगों से भ्रामक सूचना या अफवाह फैलाने वाले लोगों से बचने की अपील की। शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर विधि व्यवस्था के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की गई है।

chat bot
आपका साथी