महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

संसू चरही (हजारीबाग) कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में हो रही

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Jul 2021 09:32 PM (IST) Updated:Mon, 19 Jul 2021 09:32 PM (IST)
महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

संसू, चरही (हजारीबाग) : कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में हो रही बढ़ोतरी के विरोध में सोमवार को सड़क पर उतर कर केंद्र सरकार का जमकर विरोध किया। कार्यक्रम चुरचू कांग्रेस प्रखंड कमिटी के प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश यादव के नेतृत्व में किया गया। चरही स्थित बंशीधर इंटरप्राइजेज, पेट्रोल पंप, मेन रोड चरही के समीप एक दिवसीय प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके सेकिया गया। इससे केंद्र सरकार के प्रति विरोध भी जताना था, साथ ही पंप पर ग्राहकों का अपना विचार लेना था। केंद्र सरकार के प्रति विरोध करने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राहकों से उनका विचार लेकर हस्ताक्षर भी कराया गया। अधिकांश लोगों ने बढ़ते दाम पर केंद्र सरकार से विचार करने की मांग की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीपी संतन और जिला उपाध्यक्ष लखराज सिंह ने तेल के बढ़ते दाम के विरोध जताते हुए केंद्र सरकार को जमकर निशाना साधा। कहा कि इस हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से जनता केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करेगी। लोगों का हस्ताक्षर लेकर अभियान को बढ़ाने की शुरआत की गई है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीपी सन्तन, जिला उपाध्यक्ष लखराज सिंह, जिला संगठन सचिव अनवर हुसैन, शमशेर आलम, शंकर सिंह, भीम कुमार, खालिद अंसारी , अलख सिंह, भानु प्रताप सिंह, कमरुद्दीन अंसारी, मुस्लिम अंसारी, शकूर अंसारी, कुलेश्वर करमाली, शिव कुमार यादव, पंकज सिंह, अनिल मिज, चंदन कुमार, मिनहाज, राजेश कुमार, धनु महतो, विनोद मेहता ,पीके वर्मा, सहित कई लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी