खुलेआम हो रही है बालू की तस्करी, दो टैक्टर जब्त

हजारीबाग शहरी क्षेत्र में कई जगहों पर होती है बालू की बिक्री पुलिसिया कार्रवाई के बावजूद थम नही

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Jul 2021 08:56 PM (IST) Updated:Fri, 16 Jul 2021 08:56 PM (IST)
खुलेआम हो रही है बालू की तस्करी, दो टैक्टर जब्त
खुलेआम हो रही है बालू की तस्करी, दो टैक्टर जब्त

हजारीबाग शहरी क्षेत्र में कई जगहों पर होती है बालू की बिक्री

पुलिसिया कार्रवाई के बावजूद थम नहीं रहा है अवैध धंधा

संस, हजारीबाग : कटकमदाग थाना में विधायक अंबा प्रसाद द्वारा बालू लदे टैक्टर को छुड़ाने की घटना के बाद जिले में बालू तस्करी फिर शुरू हो गई है। खुलेआम दिन के उजाले में लोहसिघना थाना के कल्लू चौक, लाल कोठी और बड़ा बाजार क्षेत्र के इमली कोठी क्षेत्र में बालू का बाजार लगाया जा रहा है। ऐसे ही दो ट्रैक्टरों कों मुफस्सिल थाना की पुलिस ने बालू के साथ पकड़ा है। पुलिस के अनुसार चालक वाहन छोड़कर भाग गया ।इस बाबत थाना प्रभारी बजरंग महतो ने बताया कि एक आईसर की बिना नंबर की ट्रैक्टर एवं दूसरा महिद्रा कंपनी की जेएच02 ए आर 6921 पर बालू लदा ट्रैक्टर पकड़ा गया है। दोनों वाहनों को जप्त कर थाना लाया गया। जहां दोनों वाहनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस की सख्ती के बाद बालू नहीं बढ़ गया बालू का दाम

जून माह से अक्टूबर तक एनजीटी के आदेश पर किसी तरह के बालू उठाव पर रोक रहता है। परंतु हजारीबाग में बालू तस्करी पर रोक तो नहीं लगी पर सख्ती के नाम पर बालू के दाम जरुर बढ़ गए। लॉकडाउन से पूर्व 23 सौ रुपए ट्रैक्टर बालू बिक्री हो रहा था, अब 33 सौ रुपए हो गया है। नाम ना छापने की शर्त पर चालक ने बताया कि बड़कागांव से लेकर कटकमदाग और कल्लू चौक तक पुलिस को पैसा देना पड़ता है। गश्ती गाड़ी, खनन और रोड पर दंबंग लोगों का अलग से प्रति ट्रैक्टर पैसा देना होता है। 33 सौ में बमुश्किल आठ सौ से एक हजार रुपए बचते है। 11 सौ का तेल जलता है और करीब आठ से नौ सौ रुपए रोड में बांटना पड़ता है।

chat bot
आपका साथी