बेहतर की जाएगी शहरी क्षेत्र की सफाई व्यवस्था

बाटम नगर निगम सफाई शाखा की बैठक सफाईकर्मी से लेकर गाडियों का होगा प्रबंधन नगर आयु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Jul 2021 08:55 PM (IST) Updated:Wed, 14 Jul 2021 08:55 PM (IST)
बेहतर की जाएगी शहरी क्षेत्र की सफाई व्यवस्था
बेहतर की जाएगी शहरी क्षेत्र की सफाई व्यवस्था

बाटम

नगर निगम सफाई शाखा की बैठक सफाईकर्मी से लेकर गाडियों का होगा प्रबंधन : नगर आयुक्त

संवाद सूत्र हजारीबाग : नगर आयुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में नगर निगम की सफाई शाखा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सहायक नगर आयुक्त मनोज मंजीत, नगर प्रबंधक, नगर मिशन प्रबंधक, कनीय अभियंता , प्रधान सहायक, हेड जमादार एवं सभी वार्ड जमादार उपस्थित थे। बैठक के प्रारंभ में नगर प्रबंधक प्रभात कुमार ने शहर की वर्तमान सफाई व्यवस्था की जानकारी नगर आयुक्त को दी। वहीं हेड जमादार तथा वार्ड जमादारों ने भी अपनी समस्याएं नगर आयुक्त के समक्ष रखी।

नगर आयुक्त ने सर्वप्रथम नगर प्रबंधक प्रभात कुमार एवं हेड जमादार को सभी सफाईकर्मियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया। नगर निगम में वर्तमान में कितने सफाई कर्मी कार्यरत हैं। साथ ही इन सफाईकर्मियों में से कितने स्थाई एवं कितने अस्थाई हैं। वहीं उपलब्ध सफाईकर्मियों के अलावा कितने अतिरिक्त सफाई कर्मियों की आवश्यकता है, इसका भी आकलन करें। वहीं नगर आयुक्त ने सभी सफाई कर्मियों को यूनिफॉर्म, रेन कोट ,जुते एवं अन्य संसाधन उपलब्ध कराने की बात कही। साथ ही कचरा उठाव के लिए उपयोग की जानेवाली गाड़ियों में ईंधन भराने के लिए एक दिन पूर्व ही वाउचर निर्गत कराएं और ईंधन भरा लें, ताकि अगले दिन समय से साफ-सफाई का कार्य प्रारंभ किया जा सके। वहीं गाड़ियों के परिचालन के दौरान होनेवाली छोटी मोटी खराबियों को दुरूरूत कराने , पंचर इत्यादि बनवाने के लिए अलग से एक आकस्मिक फंड बनाने की बात भी कही। बैठक के अंत मे नगर आयुक्त ने स्किल इंडिया में प्रशिक्षण प्राप्त 100 युवकों एवं युवतियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। प्रशस्ति पत्र में दो लाख रुपए तक का बीमा तथा पांच सौ रुपये की प्रोत्साहन राशि शामिल है।

chat bot
आपका साथी