विद्युत व्यवस्था की स्थिति खराब, विधायक बैठे धरने पर

फोटो - 19 21 विभागीय जीएम कार्यालय परिसर में सदर विधायक ने दिया सांकेतिक धरना समर्थन जताने

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Jul 2021 09:04 PM (IST) Updated:Mon, 05 Jul 2021 09:04 PM (IST)
विद्युत व्यवस्था की स्थिति खराब, विधायक बैठे धरने पर
विद्युत व्यवस्था की स्थिति खराब, विधायक बैठे धरने पर

फोटो - 19, 21

विभागीय जीएम कार्यालय परिसर में सदर विधायक ने दिया सांकेतिक धरना

समर्थन जताने मौके पर पहुंचे विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष सीपी सिंह जासं, हजारीबाग : जिले की लचर बिजली व्यवस्था के विरोध में सदर विधायक मनीष जायसवाल ने सोमवार को जुलु पार्क स्थित विभागीय जीएम कार्यालय परिसर में एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के कारण विधायक ने अपने पांच सहयोगियों के साथ धरना दिया। इस दौरान परिसर में लगाए एक कैनोपी में विधायक कडी धूप और उसके बाद झमाझम बारिश में भी डटे रहे। कैनोपी और सहयोगियों के हाथों में प्ले कार्ड में मांगों से संबंधित नारे लिखे हुए थे। ये नारे डेढ़ साल- बिजली बेहाल, आवाज मत करो- झारखंड सरकार सो रही है, हजारीबाग की जनता की है पुकार-बिजली विभाग लचर व्यवस्था में करो सुधार, बिजली बिल माफ कहा था बिजली कर दी हाफ, ठगबंधन की धोखेबाजी को जनता न करेगी माफ, हेमंत सरकार होश में आओ आदि थे। धरना के दौरान हजारीबाग एक कार्य‌र्क्रम में भाग लेने हजारीबाग आए हुए विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सह रांची के विधायक सीपी सिंह भी सदर विधायक के धरना कार्यक्रम को समर्थन देने परिसर पहुंचे। उन्होंने आम लोगों की समस्या को देखते हुए सदर विधायक मनीष जायसवाल द्वारा उठाए गए कदम की भूरि भूरि प्रशंसा की। धरने के समर्थन में भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक यादव सहित भाजपा के सभी मोर्चा के अध्यक्ष और विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्षगण उनसे मिलकर अपना समर्थन दिया। मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि यह धरना हजारीबाग वासियों की हक की लड़ाई है और विभाग व राज्य सरकार की बेहाली मूलभूत सुविधाओं से हजारीबाग वासियों को अगर वंचित रखा गया तो यह मैं एक सजग जनप्रतिनिधि होने के नाते कदापि बर्दाश्त नहीं करूंगा। इस धरने को विधायक श्री जायसवाल ने महज सांकेतिक धरना बताते हुए कहा कि अगर जल्द बिजली विभाग और हेमंत सरकार स्थिति में सुधार नहीं करती है तो हम जनहित में चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होंगे। कहा बिजली विभाग एनटीपीसी को 10 मेगा वाट बिजली आपूर्ति करने की तैयारी कर रही है। एनटीपीसी को पावर सप्लाई होते हजारीबाग जिले में बिजली कटौती की समस्या और अधिक बढ़ जाएगी और जनता को अंधेरे में रखकर एनटीपीसी को विद्युत आपूर्ति करनी के विभाग के ऐसे मंसूबे को हम कभी कामयाब नहीं होने देंगे।धरने के समाप्ति से पूर्व विधायक मनीष जायसवाल ने सदर विधानसभा क्षेत्र के नगर निगम क्षेत्र, सदर, कटकमसांडी, कटकमदाग और दारू प्रखंड क्षेत्र के बिजली समस्या से संबंधित एक मांग पत्र उनके धरना स्थल पर पहुंचे हजारीबाग विद्युत आपूर्ति क्षेत्र के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता राकेश कुमार को सौंपा।

,

chat bot
आपका साथी