एसडीओ ने टीकाकरण का लिया जायजा

संवाद सूत्र चौपारण(हजारीबाग) जिला प्रशासन के निर्देश पर प्रखंड के विभिन्न गांवों में कोविड

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Jun 2021 08:59 PM (IST) Updated:Sat, 26 Jun 2021 08:59 PM (IST)
एसडीओ ने टीकाकरण का लिया जायजा
एसडीओ ने टीकाकरण का लिया जायजा

संवाद सूत्र चौपारण(हजारीबाग): जिला प्रशासन के निर्देश पर प्रखंड के विभिन्न गांवों में कोविड -19 वैक्सीन टीकाकरण का चल रहा है। शुक्रवार को बरही एसडीओ डॉ कुमार ताराचंद ने कई वैक्सीन केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। एसडीओ ने पंचायत भवन चयकला तथा बेला के कोविड -19 वैक्सीन केंद्र पहुंच कर टीकाकरण स्वास्थ्य कर्मी के कार्य की जानकारी लेकर कहा कि वैक्सीन केंद्र टीकाकरण और कोविड-19 जांच लक्ष्य को पूरा करें। उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि के साथ युवाओं का का सहयोग ले। केंद्र पर मास्क नही लगाने वाले लोगों से कहा कि मास्क लगाने से कोरोना से बचाव के साथ धूलकण से होने वाली संक्रमण से बचेंगे। इस लिए हर व्यक्ति मास्क लगाए, सामाजिक दूरियां बनाएं तथा लोगों को जागरूक करें। कहा कि चयकला पंचायत भवन में लक्ष्य सौ टीकाकरण पूरा हुआ, लेकिन बेला के वैक्सीन केंद्र में ऑपरेटर को सही जानकारी के अभाव में ऑफलाइन टीकाकरण करने पहुंचे युवा को वापस भेज देने के कारण लक्ष्य अधूरा रहा। एसडीओ सीएचसी चौपारण, पंचायत भवन पडरिया, डेबो, बच्छई, सेलहरा के टीकाकरण केंद्रों का भी निरीक्षण किया। वैक्सीन केंद्रों पर पंचायत प्रधान शंभूनारायन सिंह, मोहन साव, प्रतिनिधि बिरेन्द्र रजक, पप्पू रजक, सफाउद्दीन निजामी, पंसस फैजान अजमेरी द्वारा वैक्सीन लेने पहुंचे लोगों को जागरूक कर रहे थे।

chat bot
आपका साथी