दूषित पानी पीने को विवश हैं ग्रामीण

बाटम दोनों चापानल कई माह से हैं खराब हाल माहुगायकलां आजाद नगर का उमेश दांगी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 09:49 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 09:49 PM (IST)
दूषित पानी पीने को विवश हैं ग्रामीण
दूषित पानी पीने को विवश हैं ग्रामीण

बाटम

दोनों चापानल, कई माह से हैं खराब,

हाल माहुगायकलां आजाद नगर का उमेश दांगी, बड़कागांव (हजारीबाग) : प्रखंड के महुगाई कला पंचायत के ग्राम मोतरा आजाद नगर में प्रशासनिक अनदेखी के कारण ग्रामीण प्रदूषित पानी पीने के लिए अभिशप्त है. यह परेशानी सरकार द्वारा 75 परिवारों के लिए बनाए गए दो चापाकल के खराब हो जाने से हुई। आजाद नगर अनुसूचित जाति बहुल गांव है. यहां सिर्फ भुइयां जाति के लोग रहते हैं। इनका मुख्य पेशा मजदूरी करना एवं ईट बनाना है. नल खराब होने के कारण परिवार पेयजल के लिए आधा किलोमीटर दूर जोगियादह नदी के चुवां से पानी ला रहे हैं। यह पानी काफी प्रदूषित है. ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में उक्त नदी का पानी पीला हो जाता है. परंतु गंदा पानी पीने के लिए यहां के लोग मजबूर हैं। इस बारे में भाकपा माले के प्रखंड अध्यक्ष मो. सफदर इमाम ने बताया कि हम लोगों ने कई बार प्रखंड के से लेकर जिला के अधिकारियों तक पेयजल की सुविधा के लिए आवेदन दिए है. पर अभी तक ध्यान नहीं दिया जा रहा है । उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में अनुसूचित जाति के लोगों के उत्थान के लिए विभिन्न तरह के योजनाएं की व्यवस्था है. लेकिन इनके समक्ष पेयजल की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.

क्या कहते हैं ग्रामीण

इस संबंध में सरिता देवी रीना देवी, मीना देवी, संजू कुमारी, राजेश भुइयां, कालेश्वर भुइयां, प्रभा मोसोमात,संगीता देवी, फूलन देवी, संजू देवी, मुकेश भुइयां का कहना है कि हमारे बगल के गांव में दो पानी की टंकी है। लेकिन हमारे गांव में पानी टंकी नहीं बनाया गया है। जबकि हम लोग 10 वर्षों से पानी टंकी की मांग कर रहे हैं । लेकिन अब तक कोई अधिकारी ध्यान नहीं दिया है।

मुखिया ने कहा -

मुखिया बिगुल चौधरी का कहना है कि आजाद नगर के कुछ चापाकल खराब है ,जिसे बनाने के लिए विभाग को जानकारी दिया हूं।

chat bot
आपका साथी