एक पखवारे में दुरुस्त होंगे खोदे गए रास्ते

फोटो - 12 परेशानियों को लेकर सांसद प्रतिनिधि ने की प्रोजेक्ट मैनेजर से चर्चा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 09:10 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 09:10 PM (IST)
एक पखवारे में दुरुस्त होंगे खोदे गए रास्ते
एक पखवारे में दुरुस्त होंगे खोदे गए रास्ते

फोटो - 12

परेशानियों को लेकर सांसद प्रतिनिधि ने की प्रोजेक्ट मैनेजर से चर्चा पाइप लाइन बिछाने के नाम पर खोदे गए हैं शहर में गड्डे

संस, हजारीबाग : शहर में पानी सप्लाई के लिए बिछाए जा रहे पाइपलाइन से निकली मिट्टंी से परेशान लोगों ने इस संबंध में सांसद जयंत सिन्हा के पेयजल एवं स्वच्छता के जिला प्रतिनिधि अनूप भाई वर्मा से शिकायत की। इसको लेकर श्री वर्मा निर्माण कंपनी एलएनटी के प्रोजेक्ट मैनेजर से भेंट कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया। बताया कि लेपो रोड अंबेडकर चौक से कुम्हरटोली जाने वाली रोड, शिवदयाल नगर, लाखे, वार्ड नंबर 27 के तुलसी बाबू रोड तथा चिष्तिया मुहल्ला के मास्ट लाइन से पूरब रोड के लोगों से शिकायत आ रही थी। पाइप बिछाए जाने के बाद सड़क की ढलाई नहीं होने के कारण गड्ढा हो गया है जिससे आने जाने वाले राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। प्रोजेक्ट मैनेजर के द्वारा बताया गया कि इस पर तुरंत कार्य किया जाएगा और और इसके अलावा जो भी रोड कोड़ी गई है उसे 15 दिन में ठीक कर दिया जाएगा। सांसद प्रतिनिधि ने कोनार डैम से हजारीबाग पाइप लाइन की कार्यों प्रगति की जानकारी भी ली। जानकारी मिली कि हजारीबाग के सभी वार्डों में 66 परसेंट तक पाइप लाइन का कार्यकर लिया गया है और कोनार डैम से हजारीबाग तक पहुंचने के लिए कोनार डैम में डीवीसी के द्वारा अभी तक एनओसी नहीं दी गई है और जल मीनार बनाने के लिए बनासो, विष्णुगढ़ ,रोला एवं अन्य स्थानों का भी फारेस्ट के द्वारा एनओसी नहीं दी गई है। श्री वर्मा ने राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन से आग्रह है कि एनओसी जल्द कंपनी को दिलवाकर कार्य चालू करवाएं एवं हजारीबाग के जनता को स्वच्छ जल जल्द मिल सके।

chat bot
आपका साथी