दो एनएच को जोड़ने वाली सड़ बनी तालाब

लीड--------- जगह-जगह गड्ढो में भर गया है बारिश का पानी राहगीरों और वाहन चालकों की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 09:03 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 09:03 PM (IST)
दो एनएच को जोड़ने वाली सड़ बनी तालाब
दो एनएच को जोड़ने वाली सड़ बनी तालाब

लीड---------

जगह-जगह गड्ढो में भर गया है बारिश का पानी, राहगीरों और वाहन चालकों की हो रही परेशानी जीहत

संसू, विष्णुगढ़ (हजारीबाग) : विभागीय लापरवाही के कारण पिछले एक दशक से भी अधिक समय से निर्माण की बांट जोह रही चौथा - गैडा रोड में बरसात के दिनों में तालाब का नजारा पेश कर रही है। सड़क तालाब बन गई है। राहगीरों को परेशानी हो रही है।

सड़क पर बने बड़े बड़े गड्डे और उसमें जमा बरसात का पानी लोगों को राह चलना मुश्किल कर दिया है। ज्ञात हो कि यह महत्वपूर्ण सड़क तीन किलोमीटर लंबी है और यह एनएच 100 को एनएच दो से जोड़ती है। इस सड़क से चैथा, गैडा, पाण्डेयडीह, किर्तोडीह, डुंगो, बुकना आदि गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों का प्रत्येक दिन आना जाना होता है। इतना ही नहीं विणुगढ़, नवादा समेत कई गांवों के ग्रामीण इस सड़क की मदद से बरही, चौपारण को जाते है। आवागमन में हो रही मुश्किलों से ग्रामीणों इससे निजात पानी का गुहार लगातार लगा रहे हैं। परंतु सड़क की मरम्मति कराने को लेकर किसी स्तर पर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। इस बारे में भाजपा के शेख मेराज कहते हैं स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। सड़क पर वाहनों का चलना तो दूर पैदल चलना मुश्किल हो गया है। वाहनों के आवागमन से आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। कई वाहन तो दुर्घटनाग्रस्त हो भी चुके है। इसके बावजूद विभाग की कान पर जूं तक नहं रेंगे रही हैं। वहीं जन प्रतिनिधियों की उदासीनता भी समझ से परे है।

chat bot
आपका साथी