मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती की मनी 56वीं पुण्यतिथि

प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि में हुआ कार्यक्रम का आयोजन बीके रीना बहन ने कहा कि मम्म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 09:13 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 09:13 PM (IST)
मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती की मनी 56वीं पुण्यतिथि
मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती की मनी 56वीं पुण्यतिथि

प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

बीके रीना बहन ने कहा कि मम्मा सर्व गुणों की खान थी

संसू, बरही (हजारीबाग) : बरही न्यू कॉलोनी स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बरही के सेवा केंद्र में मम्मा मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती का 56 वां पुण्य स्मृति दिवस बुधवार को मनाया गया। मौके पर मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती की तस्वीर के समक्ष सभी भाई-बहन ने दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दिया। मौके पर बीके रीना बहन ने कहा कि मम्मा सर्व गुणों की खान और मानवीय मूल्यों की विशेषताओं से सम्पन्न थीं। मम्मा बहुत कम बोलती थीं और दूसरों को भी कम बोलने का इशारा करती थी। अधिक बोलने से हमारी शक्ति नष्ट हो जाती है, ऐसा मम्मा का कहना था। इस प्रकार अपने ज्ञान, योग, पवित्रता के बल से विश्व की सेवा करते हुए मम्मा-सरस्वती ने 1965 में इसी दिन अंतिम सांस ली। उनकी जीवनगाथा पर प्रकाश डालते हुए बीके रीना बहन ने कहा कि जब-जब संसार में दिव्यता की कमी, धर्म की ग्लानि, समाज में अन्याय, अत्याचार, चरित्र में गिरावट व विश्व में अशांति के बीज पनपने लगते हैं, तब-तब इन समस्त बुराइयों को समाप्त करने के लिए किसी महान विभूति का जन्म होता है। इन्हीं में से एक महान विभूति थी जगदम्बा सरस्वती (मम्मा) इसका बचपन का नाम राधे था। इस कार्यक्रम में शामिल सहदेव भाई, दिव्यांश भाई, सोनी बहन, ज्योति बहन, अनीता माता, सविता भाई, जितनी बहन, रूमा बहन, राखी बहन, चंद्रावती बहन आदि समस्त बी.के भाई बहनो ने मम्मा को पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।

chat bot
आपका साथी